5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिहार में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होते BLO का वेतन हुआ दोगुना, जानिए अब कितना मिलेगा पैसा

बिहार के BLO और बूथ लेवल के बाकी अफसरों-कर्मचारियों चुनाव आयोग ने गुड न्यूज दी है। इन सभी को मिलने वाले पैसों को चुनाव आयोग ने दोगुना कर दिया है। 10 साल बाद इनका वेतन बढ़ाया गया है।

Bihar Elections
मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य करते BLO सांकेतिक फोटो सोर्स AI

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। चुनाव आयोग ने देशभर में तैनात बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के वार्षिक पारिश्रमिक को दोगुना करने का फैसला किया है। चुनाव आयोग के इस फैसले से अब उनको 12000 रूपये मिलेंगे। अभी तक उनको 6000 रूपये ही मिला करते थे। इसके साथ ही BLO पर्यवेक्षकों (Supervisors) के पारिश्रमिक में भी बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग ने पहली बार निर्वाचक निबंधन अधिकारियों (ERO) और सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारियों (ARO) को भी मानदेय देने का फैसला किया है।

2015 के बाद पहली बार हुआ बड़ा बदलाव

चुनाव आयोग ने इससे पहले BLO के पारिश्रमिक 2015 में संशोधन किया था। अब करीब 9 साल बाद BLO और पर्यवेक्षकों को उनकी मेहनत का बेहतर मेहनताना देने का फैसला किया गया है।

चुनाव आयोग ने क्यों लिया यह फैसला?

चुनाव आयोग ने पारिश्रमिक बढ़ाने के बाद कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद शुद्ध और सटीक मतदाता सूची होती है। इसको तैयार करने में BLO, ERO और ARO की बड़ी भूमिका होती है। ये अधिकारी ही मतदाताओं की सहायता करते हैं। इसके बाद उनके घर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, हटाने या सुधारने जैसे काम करते हैं। चुनाव आयोग ने इसको देखते हुए ये फैसला लिया है।