mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त व EOW रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले का है जहां एक रिश्वतखोर बाबू को रिश्वत लेते हुए लोकायुकत की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।
पन्ना जिले की अमानगंज तहसील में पदस्थ चपरासी सुदामा प्रसाद दुबे ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में तहसील के बाबू के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। आवेदक ने बताया कि चिकित्सीय अवकाश का वेतन निकालने एवं उसे अर्जित अवकाश में समायोजित करने एवं जीपीएफ निकालने के एवज में क्लर्क इकबाल मोहम्मद ने उससे 5000 रुपये रिश्वत की मांग की थी और बाद में सौदा 2 हजार रूपये में तय हुआ।
लोकायुक्त टीम ने आवेदक की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर 24 जुलाई को आवेदनक सुदामा प्रसाद को रिश्वत के पैसे देने के लिए रिश्वतखोर क्लर्क इकबाल मोहम्मद के पास भेजा। तहसील कार्यालय में जैसे ही क्लर्क इकबाल ने रिश्वत के रूपये लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा।
Published on:
24 Jul 2025 04:48 pm