पाली। मौसम विभाग की ओर से पाली के लिए गुरुवार को कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी, लेकिन मौसम बदल गया। काले घने बादल छाए। पाली में रिमझिम तो मारवाड़ जंक्शन में 39 एमएम बरसात दर्ज की गई। जिले में शुक्रवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिले में शनिवार को भी भारी बरसात, वज्रपात व मेघ गर्जन का यलो अलर्ट है।
जिले में बादलों ने सुबह से डेरा डाला और दोपहर साढ़े ग्यारह बजे बाद रिमझिम बरसात का दौर चला। जिले के जल संसाधन विभाग के अनुसार पाली में शाम पांच बजे तक 2 एमएम, सोजत में 17 एमएम बरसात दर्ज की गई। जिले की अन्य तहसीलों में बरसात जीरो रही।
जवाई क्षेत्र में नहीं बरसे मेघ
जिले की लाइफ लाइन जवाई बांध क्षेत्र में अभी तक तेज बरसात का दौर नहीं चला है। जवाई बांध के सहायक सेई बांध से हो रही जल आवक के चलते बांध का गेज शाम छह बजे 23.82 फीट (1463.40 एमसीएफटी) पर पहुंच गया। बांध में 150 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। जवाई के सहायक सेई बांध क्षेत्र में बरसात नहीं होने व लगातार जल निकासी से गेज 3.30 मीटर (484.80 एमसीएफटी) हो गया है।
पाली के निकट बाणियावास बांध में 10.10 फीट पानी की आवक हुई। बांध अध्यक्ष दलपत सिंह कुंपावत ने बताया कि बांध छलकने को आतुर है। किसान घेवरराम देवासी, महिपाल सिंह व मानवेन्द्र सिंह के अनुसार बांध में जल आवक से बाणियावास, जाडन, तालका, पडासला खुर्द, पड़ासला कलां व खारड़ी गांवों में सिंचाई होगी।
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो कम दबाव के क्षेत्र व तंत्र के कारण जोधपुर संभाग के कुछ भागों में शुक्रवार को भारी से अति भारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बरसात होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग में 19 जुलाई को भी कहीं-कहीं भारी तथा कुछ जगह पर हल्की से मध्यम दर्जें की बरसात हो सकती है। प्रदेश में 20 जुलाई से भारी बरसात की गतिविधियों में कमी आ सकती है।
Published on:
17 Jul 2025 08:19 pm