12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Pali: जेल में तौलिया फाड़कर लगाया फंदा, अब विचाराधीन कैदी राजू को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पाली जिला कारागार में पॉक्सो मामले के विचाराधीन बंदी ने बाथरूम में तौलिए का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल में पहुंचकर जांच पड़ताल की।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Rakesh Mishra

Jan 10, 2026

suicide, suicide in pali, suicide in jail, suicide in pali jail, prisoner suicide, prisoner suicide in jail, prisoner suicide in pali jail, pali news, Rajasthan news, सुसाइड, सुसाइड इन पाली, सुसाइड इन जेल, सुसाइड इन पाली जेल, कैदी सुसाइड, कैदी सुसाइड इन जेल, कैदी सुसाइड इन पाली जेल, पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज
Play video

फोटो- पत्रिका

पाली। पॉक्सो मामले में पाली जिला कारागार में विचाराधीन बंदी राजेंद्र उर्फ राजू बागरिया जेल में लाए जाने के बाद से ही गुमसुम रहता था। वह अन्य बंदियों से बहुत कम बातचीत करता था। जेल में आने के बाद उससे मिलने उसका भाई आया था। शुक्रवार को जब राजू बाथरूम गया, तब किसी को यह आशंका नहीं थी कि वह आत्महत्या जैसा कदम उठा लेगा।

बाथरूम में पहुंचने के बाद उसने तौलिए को फाड़कर रस्सी जैसा बनाया और छत पर लगे पानी के पाइप से बांधकर फंदा लगा लिया। राजू जोधपुर जिले के बोरूंदा क्षेत्र में फसलों की रखवाली का काम करता था। उसके परिजन भी इसी कार्य से जुड़े बताए गए हैं।

मोर्चरी में रखवाया गया शव

इधर, परिजनों ने इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। आत्महत्या के वास्तविक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। उनके पाली पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

5 नवंबर 2025 को दर्ज हुआ था मामला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर ने बताया कि राजेंद्र उर्फ राजू जोधपुर जिले के बोरूंदा थाना क्षेत्र की महादेव घाटी का निवासी था। उसके खिलाफ जैतारण थाने में 5 नवंबर 2025 को एक 16 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ था। उसे गिरफ्तार कर 26 दिसंबर 2025 को न्यायिक अभिरक्षा में पाली जेल भेजा गया था।

दोपहर 1.40 बजे मिला शव

पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 1.40 बजे बंदी को जेल के बाथरूम में मृत अवस्था में देखा गया। उसके गले में तौलिए का फंदा लगा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर, कोतवाली थानाधिकारी जसवंत सिंह राजपुरोहित सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विक्रमसिंह भाटी भी जेल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी
: https://bit.ly/4bg81fl


मकर संक्रांति