14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राज्यपाल ग्रीष्मकालीन प्रवास पर माउंट आबू आएंगे, प्रशासन तैयारियों में जुटा, पढ़ें रिपोर्ट…

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के 27 मई से 4 जून तक पर्यटन स्थल माउंट आबू में संभावित ग्रीष्मकालीन प्रवास की प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी।

पाली

Nagesh Sharma

May 15, 2025

pali photo
तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद अ​धिकारी।

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के 27 मई से 4 जून तक पर्यटन स्थल माउंट आबू में संभावित ग्रीष्मकालीन प्रवास की प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने गुरुवार को पालिका पुस्तकालय परिसर में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में बताया कि राज्यपाल बागडे 27 मई से 4 जून तक ग्रीष्मकालीन प्रवास पर माउंट आबू आएंगे। जिसके लिए पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने को लेकर वाहनों की आवाजाही के लिए रूट निर्धारित करने को निर्देशित किया। प्रतिदिन समूचे शहर की समुचित सफाई व्यवस्था, राजभवन में कीटनाशक का छिडक़ाव, मुख्य मार्गों पर पड़े गड्ढों को दुरुस्त कर डामरीकरण करने, रोड लाइट की जांच व रख-रखाव करने, नक्की झील में नौकाविहार के लिए अलग से निर्धारित गवर्नर जेटी पर आवश्यक व्यवस्था, सडक़ों-बाजारों में बेसहारा पशुओं की धरपकड़ करने, अशोक वाटिका में पर्यटकों के वाहनों की पार्किंग के लिए बेरिकेटिंग करवाने, क्षेत्र में दुकानों के बाहर सामान रखकर किए गए कब्जे को हटाने को संबंधित विभागों को निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश राय सापेला, उपखण्ड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया, डीएफओ शुभम जैन, आबूरोड एसडीएम शंकरलाल मीणा, पुलिस उपाधीक्षकगोमाराम चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

साफ-सफाई, रंग-रोगन व सड़कों का डामरीकरण करें

बैठक में प्रशिक्षित गाइड व्यवस्था, राजभवन के अधिकारियों व कार्मिकों की समुचित आवासीय व्यवस्था के लिए सर्किट हाउस, धौलपुर हाउस, मिडहस्ट, मिनिस्टर कॉटेज, होली डे होम की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने, राजभवन की साफ-सफाई, रंग-रोगन, बिजली मरम्मत कार्य, रेड कारपेट व्यवस्था, बाग-बगीचों का सौंदर्यकरण, घास व झाडिय़ों की कलात्मक कटिंग, मानपुर से माउंट आबू राजभवन तक व माउंट आबू के विभिन्न स्थानों की सडक़ों का समतलीकरण, पेचवर्क, सडक़ों पर बेतरतीब खड़े वाहनों को क्रेन से उठाकर जब्त करने, सडक़ के दोनों ओर की झाडिय़ों की छंटाई करने, राजभवन में उगी हुई लालटेनिया व अन्य अनावश्यक झाडिय़ों को हटाने, सुरक्षा दीवार की जांच करने, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, चिकित्सालय में राउंड द क्लॉक चिकित्सा स्टॉफ तैनात रखने, टाइगर पाथ, सनसेट प्वाॅइंट, ट्रेवर्सटेंक के रास्ते की मरम्मत- डामरीकरण, वन्यक्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए रात्रिकालीन गश्त, टेलीफोन व्यवस्था दुरुस्त करने, पंचायत क्षेत्र व धार्मिक स्थलों की सफाई करने, नक्की झील में बोटिंग कराने को नाविक को चिह्नित कर लाइफ जैकेट तैयार रखने, नाविक का पुलिस वेरिफिकेशन करने सहित विभिन्न निर्देश दिए।