3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: फिर मची अफरा-तफरी, भरभरा कर गिरी स्कूल के बरामदे की छत, इस वजह से बची बच्चों की जान

तेज आवाज के साथ गिरी छत से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और वे स्कूल पहुंचे। गनीमत रही कि कुछ समय पहले ही स्कूल की छुट्टी हुई थी इसलिए स्कूल में कोई नहीं था।

पाली

Rakesh Mishra

Aug 03, 2025

Pali school accident
गुड़ा मोकम सिंह गांव स्थित विद्यालय में गिरी बरामदे की छत। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन के ग्राम पंचायत ईसाली के गुड़ा मोकम सिंह स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को जर्जर अवस्था में पड़े एक बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई, गनीमत रही कि उस समय बरामदे में कोई नहीं था। ग्राम पंचायत ईसाली के गुड़ा मोकम सिंह गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन में स्थित बरामदे व कुछ कमरों की स्थिति काफी जर्जर अवस्था में है। शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल में स्थित बरामदे की छत भरभरा कर गिर गई।

तेज आवाज के साथ गिरी छत से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और वे स्कूल पहुंचे। गनीमत रही कि कुछ समय पहले ही स्कूल की छुट्टी हुई थी इसलिए स्कूल में कोई नहीं था। छत गिरने की सूचना मिलने पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी रामराज प्रजापत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से चर्चा करके वहीं मौका रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी।

पहले ही करवा दी थी तारबंदी

विद्यालय के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा सहित अन्य अधिकारी कुछ दिन पहले ही विद्यालय पहुंचे थे। उन्होंने हॉल व कमरों के क्षतिग्रस्त होने व हादसे की आशंका को देखते हुए क्षतिग्रस्त हॉल सहित कमरों में प्रवेश निषेध करवाते हुए तारबंदी करवाई थी। इससे बड़ा हादसा टल गया।

ग्रामीणों ने बरामदा गिराने की मांगी थी अनुमति

विद्यालय में क्षतिग्रस्त हॉल के जर्जर होने व हादसा होने की आशंका को देखते हुए सरपंच माया कंवर व पूर्व सरपंच इंद्र सिंह ईसाली के नेतृत्व में ग्रामीण गुरुवार को मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री को ज्ञापन सौंप कर क्षतिग्रस्त बरामदे को गिराने व भामाशाहों के सहयोग से नया बरामदा बनाने की अनुमति मांगी थी। इस विद्यालय में बरामदे के साथ पांच कमरे भी जर्जर अवस्था में है जो कभी भी गिर सकते हैं।

यह वीडियो भी देखें

इन्होंने कहा

मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक क्षेत्र गुड़ा मोकमसिंह गांव में स्थित ओपन हॉल के गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा था। ग्रामीण आए हुए थे, हॉल पहले से क्षतिग्रस्त था। इसे तारबंदी से सील किया हुआ था अन्य कमरे भी सील कराए हुए हैं। 27 बिंदुओं की जो रिपोर्ट है उसका भी सर्वे किया हुआ है, यह हादसा स्कूल समय के बाद में हुआ है।
रामराज प्रजापत, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, मारवाड़ जंक्शन