सोमेसर(पाली)। पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के सोमेसर चौकी अंतर्गत डुठारिया गांव में खेतलाजी मंदिर के पास स्थित घर में मंगलवार देर रात लूट की वारदात हो गई। घर में अपने दो बच्चों के साथ सो रही महिला से दो लुटेरे लाठी दिखाकर सोने के टोपस छीन ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता कन्या देवी (40) पत्नी चमनारामजणवा चौधरी ने रिपोर्ट देकर बताया कि मंगलवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच दो नकाबपोश लुटेरे घर में घुसे। उन्होंने पहले उसके पैर की पायल खोलने की कोशिश की, जिससे उसकी नींद खुल गई। महिला के चिल्लाने पर दोनों ने लाठी से धमकाया और उसके दोनों कानों से सोने के टोपस झपट लिए। नकली पायल को फेंक कर लुटेरे मौके से फरार हो गए। महिला ने घटना की सूचना परिजनों को फोन कर दी।
उसका पति एक माह से मुंबई में मजदूरी करने गया हुआ है। घटना के वक्त घर में पीड़िता, उसका बेटा जीतू और बेटी तारा मौजूद थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ने पाली से एमओबी व एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। मौके पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, रानी थानाधिकारी पन्नालाल व सोमेसर चौकी का जाब्ता भी पहुंचा।
Published on:
23 Jul 2025 06:49 pm