5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कांस्टेबल की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सात माह पहले की थी लव मैरिज, बहन ने लगाया ये गंभीर आरोप

पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित राजीव नगर निवासी पूजा (27) का शव फंदे पर लटका मिला। पूजा के पति हरीश पाली पुलिस लाइन में कांस्टेबल हैं।

पाली

Anil Prajapat

Aug 03, 2025

pooja-suicide-case
अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व पुलिस। इनसेट में बाहर खड़े परिजन। फोटो: पत्रिका

Pali News: पाली शहर के पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित राजीव नगर में एक कांस्टेबल की पत्नी की शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीहर को घटना की जानकारी देकर कमरे को सील कर दिया। देर रात को पीहर पक्ष के लोग पाली पहुंचे। इसके बाद शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के परिजनों ने बताया कि दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई फिर दिसंबर 2024 में प्रेम विवाह हुआ था।

औद्योगिक थाने के एएसआई संपत राज ने बताया कि पुलिस लाइन क्षेत्र स्थित राजीव नगर निवासी पूजा (27) का शव फंदे पर लटका मिला। पूजा के पति हरीश पाली पुलिस लाइन में कांस्टेबल हैं। वह श्रीगंगानगर जिले के दोओ गांव निवासी है। पूजा चित्तौड़गढ़ में एसडीएम की पीए थी। कुछ दिन पहले ही वो पाली आई थी।

हरीश ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह वो सब्जी लेने गया था। करीब 9 बजे वापस आया तो उसकी पत्नी पूजा फंदे पर झूलती मिली। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार, सीओ सिटी उषा यादव, औद्योगिक थाना प्रभारी जसवंतसिंह सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया और मृतका के पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दी।

पीहर पक्ष के आग्रह पर पुलिस ने कमरे को सील किया। शव को भी नहीं हटाया। देर रात को पीहर पक्ष के लोग पाली पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के परिजनों ने बताया कि दोनों की पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। दिसंबर 2024 में पूजा और हरीश ने प्रेम विवाह किया था।

परिजन बोले : हरीश दोस्तों को घर लाकर करता था नशा

मृतका की बहन ममता ने बताया कि मृतका पूजा का पति हरीश पिछले रविवार को पूजा को सिरोही घुमाने लेकर गया। उसको मना किया कि घरवालों को मत बताना। हमें इसकी जानकारी नहीं हुई। पूजा को कॉल करके जानकारी ली तो बोली हरीश ने बताने से मना किया है। उसके बाद हरीश उसे पाली लेकर आया। शुक्रवार को पूजा ने फोन किया और कहा कि हरीश शराब पीता है। रात 11 बजे हरीश अपने दोस्त को लेकर घर आया और बोला कि मेरी नाइट ड्यूटी है। उसका दोस्त यहीं सोएगा।

इस पर पूजा ने एतराज जताया। शनिवार सुबह पुलिसकर्मी का कॉल आया कि पूजा ने आत्महत्या कर ली है। पति ने कॉल नहीं किया। परिजनों ने कहा कि पूजा आत्महत्या करती तो चित्तौड़गढ़ में ही कर लेती। कमरे में न कुर्सी थी न ही गेट अंदर से बंद मिला। छत भी 15 फीट ऊंची है, उसका हाथ भी नहीं पहुंचता। ऐसे में पूजा आत्महत्या कैसे कर सकती है? उन्होंने मामले की सपूर्ण पुलिस जांच की मांग उठाई है।