Chat show The Invincibles with Arbaaz Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो 'द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान' की वजह से सुर्खियों में हैं। वह नए सीजन के साथ कमबैक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'सिनेमा सिर्फ एंटरटेनमेंट के बारे में नहीं है, यह एक कहानीकार का सपना है।'
उन्होंने कहा, '''द इनविंसिबल्स' मेरे लिए यह सुनिश्चित करने का एक तरीका है कि ये सपने कभी न भुलाए जाएं।''
पिछले सीजन में लीजेंडरी स्क्रीन राइटर सलीम खान, डायरेक्टर महेश भट्ट, हेलेन, जावेद अख्तर, वहीदा रहमान, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे हस्तियां शो में शामिल हुईं थीं। दूसरे सीजन में डेविड धवन, शबाना आजमी, आशा पारेख, सुभाष घई, रमेश सिप्पी और प्रेम चोपड़ा जैसे दिग्गज नजर आएंगे।
अरबाज ने कहा, "यह सीजन उनके पैशन, उनके टैलेंट और स्क्रीन पर उनके द्वारा बनाए गए जादू को सेलिब्रेट करता है। यह उन कलाकारों के साथ एक खास बातचीत है, जो कहानीकारों को प्रेरित करते हैं और बताते हैं कि उन्होंने जो किया वह कैसे किया।"
अरबाज की बात करें तो उनके लेटेस्ट प्रोडक्शन में विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित कानूनी ड्रामा 'पटना शुक्ला' शामिल है। इसमें रवीना टंडन, मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, सतीश कौशिक, अनुष्का कौशिक और जतिन गोस्वामी हैं।
अरबाज सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर सीरीज 'तनाव' में भी नजर आए थे। सीरीज में मानव विज, दानिश हुसैन, एकता कौल, एम.के. रैना, रजत कपूर, सत्यदीप मिश्रा, शशांक अरोड़ा, सुमित कौल, सुखमनी सदाना, वलूशा दे सूसा और जरीना वहाब भी हैं।
'तनाव' इजरायली टीवी शो 'फौदा' का रीमेक है। पहले पार्ट में हरकत-उल-मुजाहिदीन, जमात-ए-इस्लामी कश्मीर और अलगाववादियों के बारे में बात की गई थी।
फिलहाल, अरबाज खान अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी। शादी से पहले कपल ने अपने रिश्ते को काफी सीक्रेट रखा था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वह खुलकर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं।
दोनों उम्र के फासले को लेकर ट्रोल होते रहते हैं। दरअसल, अरबाज खान 56 साल के हैं जबकि उनकी पत्नी शूरा खान की उम्र 35 साल है।
शूरा खान के साथ अरबाज खान की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने मलाइका अरोड़ा के साथ शादी की थी। 19 साल साथ रहने के बाद दोनों साल 2017 में अलग हो गए। दोनों का एक बेटा है, जिनका नाम अरहान खान है।
Published on:
25 Jun 2024 10:30 pm