3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Special Ops 2 के ‘विलेन’ की ख्वाहिश: 90s के इस सुपरस्टार जैसा पाना चाहते हैं मुकाम

Tahir Raj Bhasin Wish: 'स्पेशल ऑप्स 2' के विलेन एक्टर ताहिर राज भसीन ने बताया कि वह आउटसाइडर हैं लेकिन उन्हें एक आउटसाइडर जैसा ही बड़ा सुपरस्टार बनाना है।

मुंबई

Saurabh Mall

Jul 28, 2025

Tahir Raj Bhasin
Photo Source: Actor's Instagram

Tahir Raj Bhasin: ताहिर राज भसीन का सपना है कि वह फिल्मों में वही जोश और चमक लाएं, जैसा शाहरुख खान ने 90 के दशक में किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में ताहिर ने बताया कि वह शाहरुख की शुरुआती फिल्मों से बहुत प्रेरित हैं। उन्हें शाहरुख के वो किरदार पसंद हैं जो परफेक्ट नहीं थे, लेकिन फिर भी दिलचस्प, साहसी और बहुत आकर्षक थे। ताहिर भी ऐसी ही अलग और हटकर कहानियों से अपना नाम बनाना चाहते हैं।

ताहिर ने कहा कि वो भी शाहरुख की तरह फिल्मी दुनिया से नहीं आते, इसलिए शाहरुख का एक बाहरी व्यक्ति से सुपरस्टार बनने का सफर हमेशा उन्हें हिम्मत देता है। 'ये काली काली आँखें' से लेकर 'स्पेशल ऑप्स' तक, ताहिर ऐसे किरदार निभा रहे हैं जो अलग हैं और कुछ नया करने की कोशिश करते हैं।

शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में बनाई जगह

अभिनेता ताहिर राज भसीन धीरे-धीरे अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं। भसीन अपने किरदारों के चयन को लेकर भी काफी सजग हैं। अभिनेता ने बताया कि वह ऐसे किरदार चुनते हैं जो उनकी सीमाओं को चुनौती दे और उन्हें हर प्रदर्शन के साथ बेहतर बनने का मौका दें।

‘मर्दानी’ फिल्म से चर्चा में आए एक्टर ताहिर राज भसीन का कहना है कि उन्हें हमेशा चुनौतीपूर्ण कहानियां और किरदार पसंद रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्मों में नेगेटिव रोल से शुरुआत करने वाले एक्टर्स को आगे पॉजिटिव किरदार निभाने का मौका मिलता है, तो उन्होंने कहा, ‘बिलकुल मिलता है। अगर आप अच्छे अभिनेता हैं, तो स्टार बनने में ज्यादा फर्क नहीं रह जाता।’

ताहिर ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर काम करना चाहता हूं। मेरा मकसद है हर बार कुछ नया और अलग करना। मैं ऐसे किरदार चुनता हूं जो आसान नहीं हों। एक एक्टर का काम है खुद को लगातार बेहतर बनाते रहना।’

उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें ऐसे डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्होंने उन्हें अपने किरदारों को खुलकर निभाने की आजादी दी।

केके मेनन जैसे एक्टर्स के साथ काम करना एक अवसर

'स्पेशल ऑप्स 2' के विलेन ताहिर राज भसीन ने बताया कि उनका इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की सबसे बड़ी वजह थी, डायरेक्टर नीरज पांडे और केके मेनन जैसे टैलेंटेड लोगों के साथ काम करने का मौका।

ताहिर ने कहा, ‘मुझे ऐसे प्रोजेक्ट पसंद हैं जिनमें थोड़ा प्रेशर हो। एक्टिंग मुझे टेबल टेनिस जैसी लगती है, सामने वाला जितना अच्छा हो, आप भी उतना अच्छा परफॉर्म करते हैं। इस शो में मेरा और केके मेनन का टकराव दर्शकों को बहुत पसंद आया।’

बता दें 'स्पेशल ऑप्स 2' एक जासूसी-थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें ताहिर ने एक विलेन का रोल निभाया है।
इस शो में करण टैकर, गौतमी कपूर और सैयामी खेर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। यह सीरीज 18 जुलाई को जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।