Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Criminal Justice को माधव मिश्रा उर्फ पंकज त्रिपाठी ने पहले किया था रिजेक्ट, कहा था- ‘फिर रहने देते हैं’

Criminal Justice 4: फेमस वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन आने वाला है। इसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने पहले इस सीरीज को करने से मना कर दिया था।

2 min read
Google source verification
pankaj-tripathi-criminal-justice-rejection-story-season-4-release-date

Criminal Justice 4

Criminal Justice 4: क्रिमिनल जस्टिस वेब सीरीज आज जिस मुकाम पर है, उसमें पंकज त्रिपाठी का योगदान बेमिसाल है। इसमें वकील माधव मिश्रा के रोल में दर्शकों ने एक्टर को काफी पसंद किया, उनका ये किरदार इस सीरीज की जान है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वकील माधव मिश्रा का ये किरदार उन्होंने पहले ठुकरा दिया था?

यह भी पढ़ें: Video: अजय देवगन से क्यों बोले जैकी चैन- तुम लड़ो, मैं डांस करूंगा!

जी हां, पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद खुलासा किया कि जब उन्हें ये रोल ऑफर हुआ और बताया गया कि ये एक ब्रिटिश शो का अडॉप्शन है, तो उन्होंने कह दिया था-"फिर रहने देते हैं!" लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ, जिससे उन्होंने ये किरदार किया और इसे यादगार बना दिया, चलिए बताते हैं।

यह भी पढ़ें: मौत से पहले बेचैन थे किशोर कुमार, पत्नी और बेटों को दिए थे ये संकेत

पहले कर दिया था इंकार 

दरअसल, जब श्रीधर राघवन जिन्होंने शो का पहला सीजन लिखा है वो एक्टर के पास ये रोल लेकर आए तो पंकज ने स्क्रिप्ट सुनने के बाद कहा-”ये तो कमाल है।” मगर जब उन्हें बताया गया कि ये एक ब्रिटिश शो का अडॉप्शन है तो वो पीछे हट गए। 

ऐसे हुए तैयार 

मगर जब उन्हें समझाया गया कि ये भारतीय न्याय व्यवस्था के हिसाब से बदला गया है, तब उन्होंने हामी भरी। पंकज ने ये भी कहा कि उन्होंने ब्रिटिश शो नहीं देखा क्योंकि अगर वो इसे देख लेते तो उनका अनुभव पुरा हो जाता और ऐसा नहीं करना चाहते थे।

पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ब्रिटिश शो के 2 ही सीजन आ चुके हैं लेकिन इंडिया में वो क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन रिलीज कर रहे हैं। इससे जुड़ा एक किस्सा भी उन्होंने बताया। पंकज ने कहा कि वो कुछ दिनों पहले लंदन में इस सीरीज का ट्रेलर देख रहे थे। 

तब उन्हें पता चला कि कैब ड्राइवर ने भी ये ब्रिटिश शो देखा था और इसके दो ही सीजन आए थे। जब पंकज ने उन्होंने बताया कि भारतीय वर्जन में वो लीड रोल प्ले कर रहे हैं और उसका चौथा सीजन आने वाला है तो वो ये जानकर थोड़ा मायूस हुआ। उसे लगा कि ब्रिटिश वर्जन के और सीजन क्यों नहीं आए। 

क्रिमिनल जस्टिस 4 रिलीज डेट और कास्ट 

क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर का प्रीमियर 29 मई को जियो हॉटस्टार पर होगा। इसे रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है। इसमें पंकज त्रिपाठी सहित मोहम्मद जीशान अय्यूब, श्वेता बसु प्रसाद, सुरवीन चावला, खुशबू अत्रे और आशा नेगी जैसे स्टार्स हैं।