
Criminal Justice 4
Criminal Justice 4: क्रिमिनल जस्टिस वेब सीरीज आज जिस मुकाम पर है, उसमें पंकज त्रिपाठी का योगदान बेमिसाल है। इसमें वकील माधव मिश्रा के रोल में दर्शकों ने एक्टर को काफी पसंद किया, उनका ये किरदार इस सीरीज की जान है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वकील माधव मिश्रा का ये किरदार उन्होंने पहले ठुकरा दिया था?
जी हां, पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुद खुलासा किया कि जब उन्हें ये रोल ऑफर हुआ और बताया गया कि ये एक ब्रिटिश शो का अडॉप्शन है, तो उन्होंने कह दिया था-"फिर रहने देते हैं!" लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ, जिससे उन्होंने ये किरदार किया और इसे यादगार बना दिया, चलिए बताते हैं।
दरअसल, जब श्रीधर राघवन जिन्होंने शो का पहला सीजन लिखा है वो एक्टर के पास ये रोल लेकर आए तो पंकज ने स्क्रिप्ट सुनने के बाद कहा-”ये तो कमाल है।” मगर जब उन्हें बताया गया कि ये एक ब्रिटिश शो का अडॉप्शन है तो वो पीछे हट गए।
मगर जब उन्हें समझाया गया कि ये भारतीय न्याय व्यवस्था के हिसाब से बदला गया है, तब उन्होंने हामी भरी। पंकज ने ये भी कहा कि उन्होंने ब्रिटिश शो नहीं देखा क्योंकि अगर वो इसे देख लेते तो उनका अनुभव पुरा हो जाता और ऐसा नहीं करना चाहते थे।
पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ब्रिटिश शो के 2 ही सीजन आ चुके हैं लेकिन इंडिया में वो क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन रिलीज कर रहे हैं। इससे जुड़ा एक किस्सा भी उन्होंने बताया। पंकज ने कहा कि वो कुछ दिनों पहले लंदन में इस सीरीज का ट्रेलर देख रहे थे।
तब उन्हें पता चला कि कैब ड्राइवर ने भी ये ब्रिटिश शो देखा था और इसके दो ही सीजन आए थे। जब पंकज ने उन्होंने बताया कि भारतीय वर्जन में वो लीड रोल प्ले कर रहे हैं और उसका चौथा सीजन आने वाला है तो वो ये जानकर थोड़ा मायूस हुआ। उसे लगा कि ब्रिटिश वर्जन के और सीजन क्यों नहीं आए।
क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर का प्रीमियर 29 मई को जियो हॉटस्टार पर होगा। इसे रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है। इसमें पंकज त्रिपाठी सहित मोहम्मद जीशान अय्यूब, श्वेता बसु प्रसाद, सुरवीन चावला, खुशबू अत्रे और आशा नेगी जैसे स्टार्स हैं।
Published on:
28 May 2025 12:11 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग

