3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ईशा संग डेटिंग की अफवाहों के बीच अविनाश का टूटा ‘सब्र का बांध’, ‘बिग बॉस 18’ में एक-दूसरे के आए थे करीब

Avinash Mishra-Eisha Singh Dating: 'बिग बॉस 18' फेम अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह संग रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।

मुंबई

Saurabh Mall

Jun 11, 2025

Avinash Mishra-Eisha Singh Dating
अविनाश और ईशा की फोटो (फोटो सोर्स: अविनाश और ईशा इंस्टाग्राम)

Avinash-Eisha Dating Rumours: 'बिग बॉस 18' से शुरू हुई अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती अब नए नाम के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग को देखते हुए ऐसा माना जा है कि अब ये दोस्ती एक कदम आगे बढ़ गयी है। हालांकि दावों में कितनी सच्चाई है? इस पर अविनाश मिश्रा ने चुप्पी तोड़ी है। डेटिंग की अफवाहों उन्होंने क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।

रिलेशनशिप की सच्चाई

अविनाश और ईशा को अक्सर इंडस्ट्री के इवेंट्स, पार्टियों और पब्लिक प्लेस में साथ देखा गया है, जिससे उनकी केमिस्ट्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं थीं। फैंस के बीच ये सवाल उठने लगे कि क्या यह सिर्फ दोस्ती है या दोनों के बीच कोई खास रिश्ता है।

इन अफवाहों पर सफाई देते हुए अविनाश ने कहा, “हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हमें साथ में वक्त बिताना अच्छा लगता है और हम दोनों अपने-अपने काम पर फोकस कर रहे हैं। आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर हम काफी उत्साहित हैं।”

बता दें कि 'बिग बॉस 18' में अविनाश और ईशा एक-दूसरे के करीब आए थे। दोनों की बढ़ती नजदीकियों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शो में अविनाश ने खुद माना कि उन्हें ईशा के लिए कुछ स्पेशल फीलिंग्स हैं। लेकिन, उन्होंने यह कभी नहीं माना कि उनके बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है। इस वजह से फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि शो से बाहर आने के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

अविनाश-ईशा का न्यू म्यूजिक वीडियो जल्द

अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह जल्द ही एक नए म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर दोनों कलाकार बेहद उत्साहित हैं। अविनाश ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “बिग बॉस के बाद इतना खास प्रोजेक्ट मिलना मेरे लिए बेहद खास है। यह गाना एक मशहूर म्यूजिक कंपनी के बैनर तले बन रहा है और इसमें अदनान साहब और आशा मैम जैसे दिग्गज कलाकार जुड़े हुए हैं। जब मुझे इस गाने और इससे जुड़े नामों के बारे में बताया गया, तो मैंने बिना देर किए हामी भर दी।”

वहीं, ईशा सिंह ने भी इस गाने को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा, “जब हमें पता चला कि उन्हें एक्टर्स की ज़रूरत है और वो हम हैं, तो हमने तुरंत हां कह दिया। हमने साथ में गाना सुना और वह दिल को छू गया। यह वाकई बहुत ही खूबसूरत गाना है।”

ईशा ने अविनाश के साथ काम करने को लेकर भी अपनी बात रखी और आगे कहा, “हमने ‘बिग बॉस’ साथ किया है, इसलिए एक-दूसरे के साथ काम करना हमारे लिए काफी सहज था। हमारी अच्छी दोस्ती है और यही वजह है कि स्क्रीन पर भी हमारी केमिस्ट्री नेचुरल लगती है। अविनाश बहुत ही मजेदार और पॉजिटिव इंसान हैं, जिससे सेट का माहौल भी हल्का-फुल्का और मजेदार बना रहा।”

इस म्यूजिक वीडियो में अविनाश और ईशा की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को अपनी केमिस्ट्री से इंप्रेस करने के लिए तैयार है।

सोर्स: आईएएनएस