Macau Open Badminton: लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) और थारुन मन्नेपल्ली (Tharun Mannepalli) अपने-अपने पुरुष एकल सेमीफाइनल गंवा बैठे, जिसके साथ 'मकाऊ ओपन' में भारत का अभियान शनिवार को समाप्त हो गया। लक्ष्य को 5वीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई शटलर अल्वी फरहान के खिलाफ 39 मिनट में 16-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मन्नेपल्ली को मलेशिया के जस्टिन होह के खिलाफ एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 16-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
यह 2025 BWF वर्ल्ड टूर में लक्ष्य सेन का अब तक का सबसे सफल अभियान रहा। इस सीजन में वह पहली बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे। पिछले साल के अंत में सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब जीतने के बाद से उन्होंने 10 बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट खेले, लेकिन किसी में सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सके थे।
इस सीजन में लक्ष्य को दो बार दूसरे राउंड और छह बार पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें चाइना ओपन जैसी बड़ी प्रतियोगिता भी शामिल है। लक्ष्य ने गुरुवार को कड़े मुकाबले में जीत के बाद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और उसके बाद चीन के झू झुआन चेन पर तीन गेम से जीत दर्ज की।
23 वर्षीय थारुन मन्नेपल्ली के लिए मकाऊ ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचना करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि रही। उन्होंने चीनी शटलर हू झे आन को 21-12, 13-21, 21-18 से हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई। इससे पहले थारुन ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए हांगकांग के टॉप सीड ली चिउक यियू को जबरदस्त वापसी करते हुए हराया था।
ओपनिंग गेम में थारुन ने तेज शुरुआत करते हुए 11-6 की बढ़त बना ली थी, लेकिन फिर मलेशियाई खिलाड़ी होह ने वापसी करते हुए स्कोर 18-18 पर ला दिया। हालांकि, थारुन ने संयम बनाए रखते हुए गेम को अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में मलेशियाई खिलाड़ी होह ने लगातार बढ़त बनाए रखी, हालांकि थारुन भी बराबरी की टक्कर देते रहे। स्कोर जब 17-16 पर था, तब वर्ल्ड नंबर 45 होह ने लगातार चार अंक हासिल कर गेम जीत लिया और मुकाबले को निर्णायक तीसरे गेम तक पहुंचा दिया। तीसरे गेम में, थारुन ने 9-9 के स्कोर पर लगातार सात अंक गंवाए, जो निर्णायक साबित हुआ और मलेशियाई खिलाड़ी ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।
भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी और दुनिया के 9वें नंबर की खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के चुंग होन जियान और मुहम्मद हैकल से हार गए। मकाऊ ओपन में भारत का महिला एकल अभियान गुरुवार को समाप्त हो गया। एकमात्र खिलाड़ी रक्षिता रामराज को थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरुंगफान से 14-21, 21-10, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा।
Updated on:
02 Aug 2025 03:35 pm
Published on:
02 Aug 2025 03:34 pm