Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6,7, 8, और 9 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम का हाल? कब से पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड

Weather Update: 6, 7, 8 और 9 नवंबर को मौसम कैसा रहेगा? जानिए, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश को लेकर क्या पूर्वानुमान जताया है।

2 min read
Google source verification
weather update 6th 7th 8th and 9th november 2025 no rain alert

6,7, 8, और 9 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम का हाल? फोटो सोर्स-AI

Weather Update: मौसम विभाग ने मौसम का ताजा अपडेट जारी कर दिया है। आपको बताते हैं कि 6 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक मौसम कैसा रहने वाला है?

मौसम रहेगा साफ

बता दें कि 5 नवंबर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पूरे सप्ताह तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में पश्चिमी विक्षोभ के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके अलावा एक और परिसंचरण तंत्र हरियाणा और आसपास के क्षेत्र के ऊपर अवस्थित है।

उत्तर प्रदेश वेदर अपडेट ( 6 से 9 नवंबर)

मौसम विभाग की माने तो 6 से लेकर आगामी 9 नवंबर तक उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आने वाले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

उत्तराखंड वेदर अपडेट ( 6 से 9 नवंबर)

मौसम विभाग की माने तो 6 नवंबर से लेकर आगामी 9 नवंबर तक उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के सभी जनपदों में आगामी 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

दिल्ली NCR वेदर अपडेट ( 6 से 9 नवंबर)

दिल्ली NCR की बात करें तो मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों तक बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। आने वाले दिनों में मौसम के साफ रहने की संभवाना मौसम विभाग ने जताई है।

कब से शुरू होगी हाड कंपा देने वाली ठंड

हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस साल नवंबर के अंत तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का अनुमान है। जानकारों का मानना है कि इस साल सामान्य से अधिक सर्दी पड़ सकती है। वहीं मौसम विभाग ने भी हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से आगामी दिनों में तेजी से तापमान में गिरावट होने की प्रबल संभावना जताई है।