6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दो दिन बाद पुलिया से पांच किमी दूर झाड़ियों में फंसा मिला गर्भवती का शव

नागपंचमी को देवरी के रामघाट मंदिर के पास से बह गई थी सागर. देवरी कलां. नागपंचमी के दिन देवरी के रामघाट मंदिर के पास पुलिया पार करते समय पानी में बही गर्भवती का शव गुरुवार सुबह मिल गया। पुलिस से करीब पांच किमी दूर शव झाड़ियों में फंसा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया […]

सागर

Nitin Sadaphal

Aug 01, 2025

शव बरामद
शव बरामद

नागपंचमी को देवरी के रामघाट मंदिर के पास से बह गई थी

सागर. देवरी कलां. नागपंचमी के दिन देवरी के रामघाट मंदिर के पास पुलिया पार करते समय पानी में बही गर्भवती का शव गुरुवार सुबह मिल गया। पुलिस से करीब पांच किमी दूर शव झाड़ियों में फंसा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। देवरी निवासी वंदना साहू नागपंचमी के दिन पति दशरथ व ननद कविता के साथ बाइक पर मंदिर पूजा करने आई थी। नदी की पुलिया पार करते समय पानी के तेज बहाव में बाइक फिसल गई। हादसे में दशरथ और कविता किसी तरह सुरक्षित बाहर आ गए थे, लेकिन बाइक पर पीछे बैठी वंदना पानी में बह गई थी।

एसडीआरएफ व गोताखोर 48 घंटे से कर रहे थे तलाश

एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें घटना के समय से ही महिला की तलाश कर रहीं थीं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। गुरुवार की सुबह टीम को पचासिया गांव के पास झाड़ियों में महिला का शव मिला। पचासिया गांव हादसा स्थल की पुलिया से करीब पांच किमी दूर है। इस दौरान एसडीएम मुनब्बर खान, एसडीओपी शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया टीम के साथ मौजूद रहे।