ग्वालियर. एक घर में अलग-अलग रह रहे परिवार को अलग बिजली कनेक्शन देने के संबंध में 15 मार्च को आदेश जारी किया था। उसके क्रियान्वयन के 15 जून को बिजली कंपनी ने आदेश जारी किया था। करीब डेढ़ महीना बीत चुका है, लेकिन अभी तक कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
ग्वालियर में कनेक्शन देने के लिए शिविर तय कर लिए गए थे, लेकिन अभी तक उनको लगाया भी नहीं गया है। उल्लेखनीय है कि एक घर में अलग-अलग रहे परिवार को बिजली कंपनी अब अलग कनेक्शन देगी। पहले एक घर में सिर्फ एक ही कनेक्शन दिया जाता था, जिसमें अब संशोधन किया गया है। नए कनेक्शन के लिए आवेदक को कुछ बिंदु और दस्तावेज प्रस्तुत करना होंगे।
उपभोक्ताओं की जानकारी भी नहीं हो रही सत्यापति
एक घर में दो कनेक्शन देने के लिए जोनल ऑफिसर नगर निगम को उपभोक्ता की जानकारी सत्यापित करना है। लेकिन अभी तक उनके पास जानकारी नहीं होने के कारण वे फार्म पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। उपभोक्ता जोनल ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनको संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। वहीं बिजली अधिकारियों का कहना है कि शिविर का इंतजार करो, वहां निगम के अधिकारियों को बुलाया जाएगा और मौके पर सत्यापन होगा।
यह होना आवश्यक…
Published on:
30 Jul 2024 09:41 pm