हनुमानगढ़. गांव धोलीपाल के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने शनिवार को महिला की कान की बालियां छीन ली। इस संबंध में रविवार को सदर थाने में तीन अज्ञात जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए बालियां लूटकर भागे तीन में से दो आरोपियों को सोमवार को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
सदर थाना प्रभारी अजय गिरधर ने बताया कि शांति देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी 7-8 डीएलपी, धोलीपाल ने रविवार को रिपोर्ट दी कि वह शनिवार सुबह खेत से घर की तरफ आ रही थी। नहर डीएलपी पर पहुंची तो पीछे से लाल रंग की बाइक पर तीन लडक़े आए। उन्होंने अपने मुंह साफों से ढक रखे थे। पास आकर बाइक रोकी और डराकर कानों में पहनी सोने की बालियां छीन ली। महिला के विरोध के चलते हुई हाथापाई के दौरान आरोपियों के मुंह से साफे उतर गए। शोर सुनकर ग्रामीण आए तो तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर पिलानिया वाली ढाणी की तरफ भाग गए। राजेन्द्र लेघा ने उनका पीछा कर बाइक के नम्बर देख लिए जो पीबी 03 आर 1204 बताए गए। रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर एएसआई लालचन्द ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने पड़ताल कर लूट के आरोप में सबदर उर्फ सबर हुसैन (28) पुत्र माम हुसैन तथा हरदीप सिंह (30) पुत्र गुरजन्ट सिंह दोनों निवासी ढालिया को बापर्दा गिरफ्तार किया। प्रकरण में संलिप्त तीसरे आरोपी व लूटी गई बालियों की बरामदगी के संबंध में पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी अजय गिरधर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पूर्व में मारपीट व लूटपाट के प्रकरण दर्ज हैं। इसके संबंध में अलग से रिकार्ड प्राप्त किया जाएगा। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जाएगा। शिनाख्त परेड के बाद दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
हनुमानगढ़. गांव पक्का सारणा के नजदीक श्रीगंगानगर मार्ग पर सडक़ किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। उसकी स्थिति देखकर प्रथमदृष्टया किसी वाहन की चपेट में आने से मौत का मामला प्रतीत होता है। हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सदर थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह किसी राहगीर ने सूचना दी कि पक्का सारणा रोड स्थित श्रीश्याम विहार पैलेस के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सदर थाना प्रभारी अजय गिरधर मय टीम मौके पर पहुंचे। साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। शव सडक़ के पास पड़ा मिला तथा सिर में चोट लगी हुई थी। किसी वाहन के पाट्र्स भी मौके से मिले हैं। ऐसे में मामला एक्सीडेंट का माना जा रहा है। मृतक की शिनाख्त के प्रयासों में पुलिस जुटी हुई है।
हनुमानगढ़. सदर पुलिस ने पोस्त तस्करी के मामले में वांछित सप्लायर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 24 जून को टाउन पुलिस ने लखूवाली पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान गणेशाराम, पंकज, मनीष बिश्नोई व संदीप को 53 किलो 376 ग्राम पोस्त सहित गिरफ्तार किया। साथ ही पोस्त लदी स्कॉर्पियो गाड़ी व उसे एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट डिजायर कार जब्त की। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच सदर थाना प्रभारी अजय गिरधर को सौंपी गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जब्त मादक पदार्थ गोविन्द सिंह से खरीद करना बताया। इस पर सोमवार को मुख्य सप्लायर गोविन्द सिंह (60) पुत्र भैरूसिंह राजपूत निवासी गांव धनैरिया खुर्द पीएस नीमच सिटी जिला नीमच, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अजय गिरधर के अलावा कांस्टेबल सरजीत, महमूद अली व महेन्द्र कुमार शामिल रहे।
हनुमानगढ़. टाउन पुलिस ने चार कारतूस बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया। एएसआई सत्यनारायण के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार रात्रि गश्त के दौरान भद्रकाली मंदिर रोड स्थित भारतमाला पुल के नीचे संदिग्ध युवक की तलाशी ली। उसके कब्जे से चार कारतूस मिले। पुलिस ने कारतूस बरामद कर आरोपी सीताराम उर्फ झबू (28) पुत्र मोहनलाल सोरगर निवासी वार्ड 47, सोरगर मोहल्ला, टाउन को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
01 Jul 2025 09:47 am