खासकर सुबह के समय स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों और आफिस वर्क करने वाले लोगों को निकलने में मुश्किल हुआ लेकिन बड़ी परेशानी उन लोगों को हुई जहां पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने से गली-मोहल्लों में लबालब पानी भर गया। नाली की गंदगी सड़कों और घरों तक पहुंच गई। लोगों को गंदगी और बदबू से परेशान होना पड़ा। शहर के वार्ड क्रमांक 6 में जाम नालियां की गंदगी सड़कों पर आ गई। यही हाल शहर के लगभग अधिकांश मोहल्लों में देखने को मिला। नगरपालिका के बदइंतजामी के चलते लोगों के लिए बारिश आफत साबित हो रही है।
पिछले सप्ताहभर से बारिश नहीं होने से सबसे ज्यादा चिंता किसानों की बढ़ गई है। बोआई का काम पिछड़ रहा था। खासकर रोपा लगाने वाले किसान परेशान हो रहे थे। हालांकि नहर से भी पानी मिलने लगा है लेकिन मूसलाधार बारिश होने से अब रोपा लगाने की तैयारी कर चुके किसानों को इससे बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। इधर बारिश नहीं होने से आम लोगों को उमस ने हलाकान कर दिया था। जुलाई माह में कूलर-एसी फिर से चौबीसों घंटे चलने लगे थे। दो दिन हुई मूसलाधार बारिश ने फिर से उमस से राहत दिला दी गई है।
मूसलाधार बारिश के बीच नपा के अफसरों को नालियों की साफ-सफाई कराने की याद आ रही है। शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 6 में नपा के द्वारा जाम नालियों की सफाई कराई जा रही थी। जबकि नालियां कई दिनों से जाम पड़ी हुई थी। बीती रात हुई बारिश से नालियों का सारा गंदा पानी सड़कों पर बहा था। इसके बाद जाकर शुक्रवार को दोपहर यहां नालियों की साफ-सफाई कराई जा रही थी।
Published on:
12 Jul 2024 09:47 pm