4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सनसनीखेज ठगी!: एसोसिएशन अध्यक्ष का बेटा हम कारीगरों व व्यापारियों का 4 किलो से अधिक सोना लेकर है फरार!

चार करोड़ रुपए से अधिक का है युवक के पास सोना, बतौर कमीशन एजेंट करता है काम, सराफा बाजार बंद, व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग

कटनी

Balmeek Pandey

Aug 03, 2025

Fraud of gold worth Rs 4 crore
Fraud of gold worth Rs 4 crore

कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सराफा बाजार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, उसमें कडिय़ां और भी चौकाने वाली जुड़ती जा रही हैं। शुक्रवार को खबर फैली थी कि एक किलोग्राम सोना लेकर युवक लापता है, लेकिन शनिवार को हैरानीभरी खबर सामने उस दौरान आई जब एक के बाद एक कारोबारी व सराफा कारोबारी सामने आए और कहने लगे कि हमारा भी सोना लेकर गया है। युवक पर लगभग 4 किलो 300 ग्राम सोने के जेवर लेकर लापता होने का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी के पुत्र अंशुल सोनी (37) पर सराफा कारोबारियों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि वह लगभग 4 किलो 300 ग्राम सोना जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ 30 लाख रुपए है व लेकर 30 जुलाई से फरार है। युवक के लापता होने की खबर से कारीगरों व कारोबारियों के होश फाख्ता हो गए हैं। लोगों का कहना है कि कमीशन एजेंट अंशुल सोनी उनका सोना व जेवर व्यापारियों में खपाने के लिए ले जाया गया है। वह ठगी करने की नियत से फरार हो गया है।

इन लोगों का रखे हुए है सोना

जानकारी के अनुसार अंशुल सोनी अंश सोनी का 550 ग्राम सोना, अंकित सोनी का 250 ग्राम, शिवम सोनी का 55 ग्राम सोना, मनोज सोनी का 155 ग्राम, अमन सोनी का 35 ग्राम, अंकित सोनी का 145 ग्राम, चिंटू सोनी का 336 ग्राम सोना सहित अन्य कारीगरों और कारोबारियों का मिलाकर लगभग 4 किलो 300 ग्राम सोना रखे हुए था। शिवम सोनी निवासी जबलपुर का 550 ग्राम सोना रखे हुए है। इसी प्रकार सतना के भी कुछ व्यापारियों का सोना रखे हुए हैं।

दवा सप्लायर बताकर हैक किया मोबाइल, जीएम के खातों से उड़ाए 10.50 लाख, आप भी बरतें सावधानी

कमीशन एजेंट ने दिया झटका

मनोज सोनी, मयंक सोनी, सुनील सोनी, अंकित सोनी, अमन सोनी, जित्तू सोनी, अंकित सोनी, आयुष सोनी आदि ने बताया कि अंशुल बतौर कमीशन एजेंट के तौर पर कई वर्षों से काम कर रहा है। वह कारीगरों व व्यापारियों से सोना लेकर अन्य व्यापारियों और दूसरे जिले में खपाता है। कच्ची में लिखापढ़ी कर सोना दिया जाता है। कारोबारियों ने कहा कि बड़ी मात्रा में सोना एकत्रित कर व किसी के साथ रफुचक्कर हो गया है। उन्होंने कहा कि पिता एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। इस पूरे मामले में परिवार के लोग शामिल हैं। उनके पिता से बात करने पर वे गाली गलौज कर रहे हैं।

पुलिस को बताई समस्या

पहले सराफा कारोबारियों व कारीगरों ने कामकाज बंद सुबह से दोपहर तक बाजार में ही कार्रवाई की मांग रखी। फिर एकसाथ कोतवाली थाने पहुंचे और टीआई अजय सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग रखी कि शीघ्र ही अंशुल का पता लगाया जाए और उनका सोना दिलाया जाए। तीन दिन से जब गुमशुदगी दर्ज है तो पुलिस पता क्यों नहीं लगा रही। इसमें परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जाए। इस दौरान पुलिस ने कारोबारियों से ही युवक की लोकेशन पूछी और कहा कि हम तो जांच कर ही रहे हैं, यदि आप लोगों को कोई जानकारी हाथ लगे तो बताना।

शहर की बढ़ेगी सीमाएं, कई गांवों को मिलेगा जनगणना नगर का दर्जा!

बर्बाद हो जाएंगे हम…

ुसुधीर सोनी, शिवम सोनी, आशीष, महेश आदि ने कहा कि कई कारीगर व कारोबारी ऐसे हैं जो बैंकों से कर्ज लेकर काम कर रहे हैं। ऐसी ठगी से उनको बड़ी समस्या होगी। वे बर्बाद हो जाएंगे। कारोबारियों ने चेताया है कि यदि शीघ्र ही युवक का पता नहीं लगाया और उनका सोना नहीं मिला तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

वर्जन
परिजनों की सूचना पर युवक की गुमशुदगी 30 जुलाई को ही थाने में दर्ज है। उसका पता लगाया जा रहा है। लास्ट लोकेशन उमरिया आई है। अब उसका फोन बंद आ रही है। अब इस मामले में सराफा कारीगरों व व्यापारियों ने शिकायत कर बताया है कि लगभग 4 किलो 300 ग्राम सोनो लेकर गायब है। युवक का पता लगाया जा रहा है। नंबर ट्रैकिंग में है। शिकायत के अनुसार आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अजय बहादुर सिंह, टीआई कोतवाली।