3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Gwalior News: झूलेलाल भगवान की उपासना शुरू, कलावा बंधवाकर लिया संकल्प

चालीसा के पहले दिन भगवान झूलेलाल का जलाभिषेक, हवन पूजन, झंडा वंदन, महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।

सिंधी समाज में भगवान झूलेलाल का चालीस दिवसीय उपासना दिवस मंगलवार से शुरू हो गए।
भगवान झूलेलाल की प्रतिमा बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा के रूप में जीवाजीगंज से जनकगंज, मोर बाजार, महाराज बाड़ा, माधौगंज होती हुई झूलेलाल मंदिर माधौगंज पर स्थापित की गई।

Gwalior news: सिंधी समाज में भगवान झूलेलाल का चालीस दिवसीय उपासना दिवस मंगलवार से शुरू हो गए। चालीसा के पहले दिन मंगलवार को भगवान झूलेलाल का जलाभिषेक, हवन पूजन, झंडा वंदन, महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। उपासना दिवस में कुछ श्रद्धालुओं ने 40 दिन का तो कुछ ने पहला नौरेजा पहले 9 दिन के उपवास का कलावा बंधवाकर संकल्प लिया।

झूलेलाल मंदिर माधौगंज के अध्यक्ष डॉ. रमेश पंजवानी और महासचिव दिलीप ठाकुर ने बताया, मंगलवार को शाम 4 बजे भगवान झूलेलाल की प्रतिमा बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा के रूप में जीवाजीगंज से जनकगंज, मोर बाजार, महाराज बाड़ा, माधौगंज होती हुई झूलेलाल मंदिर माधौगंज पर स्थापित की गई। अब 25 अगस्त तक प्रतिदिन रात 9 बजे प्रतिमा की पूजा अर्चना व महाआरती होगी।

शोभायात्रा में दिलीप ठाकुर, मनोहर कांजवानी, रमेश दयानी, अरुण तेजवानी, वासुदेव कांजवानी, संतोष कुमार, विष्णुदास रामत्री, दीपक कुमार, महेश तेजवानी आदि उपस्थित थे।

दानाओली में जलाअभिषेक से महोत्सव की शुरुआत

झूलेलाल मंदिर दानाओली के अध्यक्ष किशोर बाधवानी और प्रमुख विजय लुधानी ने बताया, मंदिर में सुबह भगवान झूलेलाल का जलाअभिषेक किया। इसके बाद झंडावंदन व महाआरती की गई। चालीसा दिन मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शाम को मंदिर में भगवान झूलेलाल की महाआरती की जाएगी।

झूलेलाल मंदिर दानाओली में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा को जीवाजीगंज से जनकगंज मोर बाजार होते हुए दानाओली तक गाजे बाजे के साथ लाकर स्थापित किया। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से विजय लुढानी , किशोर वाधवानी, मूलचंद कुकरेजा, निर्मल बहिरानी मोहन पंजाबी आदि सम्मिलित थे।

40 दिन होंगे रंगारंग कार्यक्रम

चालिसा पर्व में कृष्णा एन्क्लेव स्थित झूलेलाल मंदिर मे झूलेलाल मंदिर समिति 40 दिन तक कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रतिदिन अलग-अलग मंदिरों में भजन कीर्तन गाकर रात 9 बजे आरती होगी।

झूलेलाल मंदिर समिति के सदस्य केके चोईथानी, नंदलाल गुलवानी, शंकर पंजवानी, पप्पू लाल दींगरा, कपिल तलवार, रवि पंजवानी, मोतीलाल जगवानी, दीपक केसवनी, मुकेश तुलसानी, श्यामलाल दासवानी, हितेश नागवानी आदि ने मंदिर में प्रतिदिन आकर आरती में शामिल होने की अपील की है।