Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रणाली घोगरे और गौरव देशमुख की जोड़ी लेकर आ रही है रोमांटिक गाना रांझा तेरा हीरिये

प्रेम और संगीत का अनोखा संगम लेकर आ रहा है रांझा तेरा हीरिये, जो इस वैलेंटाइन वीक में दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है।

2 min read
Play video

जगदलपुर: प्रेम और संगीत का अनोखा संगम लेकर आ रहा है रांझा तेरा हीरिये, जो इस वैलेंटाइन वीक में दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। इस गाने में पहली बार प्रणाली घोगरे और गौरव देशमुख की नई जोड़ी नजर आएगी, जो अपने रोमांटिक अंदाज से दर्शकों को लुभाने वाली है। अनिल मदनसुरी के निर्देशन में बने इस गाने का संगीत अभिमन्यू कार्लेकर ने तैयार किया है, जो इस प्रेम कहानी को और भी संगीतमय बना देगा।

पुणे के PBA फिल्म सिटी और अलीबाग के खूबसूरत समुद्री किनारों पर फिल्माए गए इस गाने की कहानी युवा प्रेमियों की दुविधा को दर्शाती है—जहां वे अपने प्यार को व्यक्त करने में झिझकते हैं, लेकिन उनके दिलों की गहराइयों में अनकही भावनाएं छुपी होती हैं।

SK प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता श्रीनिवास कुलकर्णी और मधुसूदन कुलकर्णी हैं, जबकि अमोल घोडके ने क्रिएटिव प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है। गाने की कहानी श्रीनिवास कुलकर्णी, पटकथा संकेत हेगना, और संगीत एवं गीत अभिमन्यू कार्लेकर ने लिखा है।

तकनीकी टीम में छायांकन राहुल झेंडे और रोहित जेनकेवाड, संपादन अनिल मदनसुरी, कार्यकारी निर्माता संतोष खरात, और DI कलरिस्ट देवा आव्हाड शामिल हैं। इसके अलावा, कला निर्देशन दिलीप कंढारे, मेकअप हर्षद खुळे, हेयर स्टाइलिंग सोनालिओझा, और कॉस्ट्यूम डिजाइन रश्मी मोखळकर द्वारा की गई है।

लाइन प्रोड्यूसर राम शिंदे और प्रोडक्शन मैनेजर नायुम आर. पठाण के मार्गदर्शन में इस प्रोजेक्ट को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया गया है। विशेष धन्यवाद किशोर नखाते, वैभव लातुरे और गणेश म्हासके को दिया गया है, जबकि प्रचार डिजाइन अनिल मदनसुरी द्वारा किया गया है।

प्रणाली घोगरे ने बॉलीवुड फिल्मों, हिंदी टेलीविजन, दक्षिण भारतीय फिल्मों और मराठी सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। वहीं, गौरव देशमुख ने हिंदी सीरियल्स, सिंगल्स और फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से एक अलग पहचान बनाई है।

मधुर संगीत, भावनात्मक कहानी और मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य—रांझा तेरा हीरिये इस वैलेंटाइन वीक पर एक यादगार रोमांटिक अनुभव बनने जा रहा है!