Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना हमारा लक्ष्य, तेजी से चल रहा काम : किरण देव

सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल की बाउंड्री वॉल, गेट, स्कूल मरम्मत समेत अन्य काम सबको जल्द ही पूरा किया जाएगा और स्कूलों को व्यवस्थित व बेहतर बनाया जाएगा।

less than 1 minute read

जगदलपुर. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आसना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल हाटगुड़ा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तूरेनार ,स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय माड़पाल एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मारकेल में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने छात्राओं को साइकिल वितरण किया। सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस दौरान विधायक किरण देव ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आज जगदलपुर विधानसभा के हाईस्कूलों में 206 छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल की बाउंड्री वॉल, गेट, स्कूल मरम्मत समेत अन्य काम सबको जल्द ही पूरा किया जाएगा और स्कूलों को व्यवस्थित व बेहतर बनाया जाएगा। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। वही साइकिल वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही एक पौधा मां के नाम के तहत स्कूलों में पौधारोपण भी किया गया।

यह रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में विधाशरण तिवारी, भाजपा महामंत्री रामाश्रय सिंह, नगरनार मंडल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, आसना सरपंच प्रवीण देहारी, सरपंच माड़पाल मंदना नाग, करनपुर सरपंच, रामनाथ कश्यप, पद्मनाभ नाग, राधेश्याम पेंद्रे, रूपेश समरथ, वेणुधर पाणिग्रही, उमाकांत पाणिग्रही, मुरली दास, महादेव, जयराम, डीईओ बलिराम बघेल, जनपद सीईओ अमित भाटिया, बीईओ मानसिंह भारद्वाज, प्राचार्यगण एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विधालय के विद्यार्थी मौजूद थे।

कहां कितने साइकित बांटे
आसना - 33
हाटगुड़ा - 23
तुरेनार - 16
मारकेल - 40
माड़पाल - 58
बाबूसेमरा - 36