3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फल, मांस या मिट्टी अमरीका ले गए और नहीं बताया तो जुर्माना

कस्टम्स एंड बॉर्डर पुलिसः यात्रियों के लिए चेतावनी जारी वाशिंगटन. अमरीका की कस्टम्स एंड बॉर्डर पुलिस (सीबीपी) ने हाल ही में यात्रियों को आगाह किया है कि वे अमरीका में प्रवेश करते समय अपने साथ लाए गए मांस, फल, सब्जियों, पौधों, बीज, मिट्टी और अन्य कृषि उत्पादों की घोषणा जरूर करें। नियमों की अनदेखी करने […]

जयपुर

Nitin Kumar

Aug 02, 2025

कस्टम्स एंड बॉर्डर पुलिसः यात्रियों के लिए चेतावनी जारी

वाशिंगटन. अमरीका की कस्टम्स एंड बॉर्डर पुलिस (सीबीपी) ने हाल ही में यात्रियों को आगाह किया है कि वे अमरीका में प्रवेश करते समय अपने साथ लाए गए मांस, फल, सब्जियों, पौधों, बीज, मिट्टी और अन्य कृषि उत्पादों की घोषणा जरूर करें। नियमों की अनदेखी करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है, जो पहली गलती पर भी 1,000 डॉलर तक हो सकता है।

हाल ही में एक अमरीकी टिकटॉकर ने बताया कि सिंगापुर से लौटते समय उसने कस्टम फॉर्म पर कुछ भी घोषित नहीं किया, लेकिन जेएफके एयरपोर्ट पर एक स्निफर डॉग ने उसके बैग में छिपे केले को सूंघ लिया। उसे 500 डॉलर के जुर्माने की चेतावनी दी गई। सीबीपी ने एक पोस्ट में यह भी बताया कि किस तरह एक पकाया हुआ सूअर का सिर, जो एल्युमिनियम फॉयल में लिपटा था, एक डिटेक्शन डॉग की मदद से पकड़ा गया। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।