Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत 'धड़क 2' आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म 2018 में आई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की हिट फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है। पिछली फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी और दर्शकों के दिलों को छू लिया था। अब देखना ये है कि 'धड़क 2' दर्शकों को कितना पसंद आती है।
बता दें कि फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी नीलेश के किरदार में हैं, जो छोटी जाति का होने के कारण कॉलेज में परेशानियां झेलता है। तृप्ति डिमरी ने विधि का रोल निभाया है, जो हर मुश्किल में नीलेश का साथ देती है। साथ ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों ने फिल्म की कहानी और कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ की है, तो कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म उतनी प्रभावशाली नहीं है जितनी होनी चाहिए थी।
इसे दर्शको द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'धड़क 2 में कहानी कहने का साहस और अभिनय की ईमानदारी कूट-कूट कर भरी है। सब कुछ जमता है, इसमे अभिनय, इमोशन और मैसेज है।' तो दूसरे यूजर ने फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा, 'कुछ कहानियां दिल को छू जाती हैं, कुछ दिमाग पर छा जाती हैं। धड़क 2 दोनों ही करती है… ।
साथ ही अन्य ने लिखा, 'शहरों में जाति गायब नहीं है, बस एक नैतिक मुखौटे के पीछे छिपी है और यह फिल्म उस मुखौटे को उतार फेंकती है।' बता दें कि तृप्ति डिमरी के अभिनय की भी खूब सराहना हो रही है। इस पर एक यूजर का कहना है कि 'तृप्ति डिमरी उन सस्ते रोल्स के बाद फिर से एक दमदार स्क्रिप्ट में। उसे अपनी एक्टिंग प्रतिभा दिखाने के लिए किसी दिखावे की जरूरत नहीं है।'
दरअसल 'धड़क 2' जातिवाद के मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण फिल्म है, लेकिन क्या यह दर्शकों के दिलों तक पहुंचने में सफल हो पाई है, यह देखना बाकी है। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं बताती हैं कि फिल्म ने बहस को ज़रूर छेड़ दिया है।
Published on:
01 Aug 2025 11:29 am