5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bees Attack on Flight : मधुमक्खियों ने रोकी चेन्नई-रायपुर फ्लाइट, 2 घंटे तक बस में फंसे रहे यात्री

चेन्नई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह 8:20 बजे छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी, लेकिन मधुमक्खियों के कारण इसमें विलंब करना पड़ गया। रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई6797 पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियां विमान के पिछले हिस्से में घुस गई, जिससे उसके प्रस्थान में 2 घंटे की देरी […]

raipur to prayagraj new flight

चेन्नई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह 8:20 बजे छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी, लेकिन मधुमक्खियों के कारण इसमें विलंब करना पड़ गया। रायपुर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई6797 पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियां विमान के पिछले हिस्से में घुस गई, जिससे उसके प्रस्थान में 2 घंटे की देरी हुई।

हमले के समय रायपुर जाने वाले यात्री टर्मिनल से विमान तक पहुंचने के लिए बस में चढ़ चुके थे। एयरपोर्ट के स्टाफ सदस्य आनंदपाल ने तुरंत दोनों गेट बंद कर दिए, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि यात्री अपनी सुरक्षा के लिए बस के अंदर ही रहें। नतीजतन, फ्लाइट अपने निर्धारित समय सुबह 8:20 बजे उड़ान नहीं भर सकी। पूरी फ्लाइट मधुमक्खियों से घिरी हुई थी, जिसके कारण चेन्नई हवाई अड्डे के ग्राउंड स्टाफ को यात्रियों को विमान में चढ़ने की अनुमति देने से पहले मधुमक्खियों के हटने तक इंतजार करना पड़ा।