5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बुलेट ट्रेन के कार्य स्थल पर दुर्घटना, पांच मजदूर दबे, तीन की मौत

आणंद जिले में वासद के पास राजपुरा में हादसा, जेसीबी की मदद से बचाव कार्य शुरू अहमदाबाद से मुंबई के बीच निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में आणंद जिले के वासद के पास राजपुरा में एक दुर्घटना हो गई। बुलेट ट्रेन के कार्य स्थल पर कंक्रीट के ब्लॉक के गिरने के चलते उसके नीचे पांच श्रमिक […]

आणंद जिले में वासद के पास राजपुरा में हादसा, जेसीबी की मदद से बचाव कार्य शुरू

अहमदाबाद से मुंबई के बीच निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में आणंद जिले के वासद के पास राजपुरा में एक दुर्घटना हो गई। बुलेट ट्रेन के कार्य स्थल पर कंक्रीट के ब्लॉक के गिरने के चलते उसके नीचे पांच श्रमिक दब गए, इनमें से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। दो घायल हैं, उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में गोधरा निवासी प्रहलाद बारिया है। कनूभाई सोलंकी (37) और बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी रणजीत सिंह यादव (40) शामिल हैं।

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत पिछले कुछ वर्षों से महीसागर नदी के पास आणंद तहसील में वासद के पास राजपुरा में कार्य चल रहा है। मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के कार्य स्थल पर महीसागर ब्रिज पर गर्डर लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक कंक्रीट का मलबा नीचे गिर गया। इस कंक्रीट के मलबे में पांच मजदूर दब गए।घटना के संबंध में सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक, वासद पुलिस की टीम और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेसीबी व क्रेन की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया।

इस दौरान कमलेश और एक अन्य मजदूर को पत्थरों के नीचे से निकाला गया और इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई।

नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के एक अधिकारी का कहना है कि मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे वडोदरा के पास माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर वेल फाउंडेशन के काम के लिए इस्तेमाल किया जा रहा स्टील और कंक्रीट ब्लॉक का एक टेम्पररी स्ट्रक्चर अचानक गिर गया। जिससे उसके कंक्रीट ब्लॉक के मलबे में तीन मजदूर दब गए। क्रेन और उत्खनन मशीनों की मदद से बचाव कार्य जारी है।