माउंट आबू . पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में आबादी के आसपास भालुओं का मूवमेंट जारी है। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे ढुंढई रोड पर चौधरी गली स्थित एक होटल के रिसेप्शन में भालू घुस गया। भालू वहां खाद्य सामग्री तलाशता रहा और नहीं मिलने पर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वापस जंगल की ओर चला गया। भालू के होटल में घुसने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इधर, अनादरा प्वॉइंट जाने वाले मार्ग पर भी मादा भालू अपेन बच्चे के साथ नजर आई।
भालू मंगलवार तड़के करीब तीन बजे ढुंढई रोड पर एक होटल के रिसेप्शन के दरवाजे को धकेलकर अंदर घुस गया। वहां रिसेप्शन में रखे सामान को सूंघने लगा। इसके बाद रिसेप्शन में रखे सोफे पर चढ़कर अपने पेट की क्षुधा को शांत करने के लिए कुछ खाने-पीने का सामान ढूंढता रहा, लेकिन कुछ नहीं मिला। करीब साढ़े चार मिनट तक भालू रिसेप्शन में ही मंडराता रहा। इसके बाद उसी दरवाजे से वापस चला गया। गनीमत रही भालू के आने के समय मौके पर रिसेप्शन में कोई नहीं था, अन्यथा अनहोनी हो सकती थी।
माउंट आबू में आए दिन भालू सड़कों व आबादी क्षेत्र के आसपास विचरण करते नजर आते हैं। मंगलवार को ही नक्की झील से अनादरा प्वॉइंट की ओर जाने वाले मार्ग पर भी मादा भालू अपने बच्चे के साथ नजर आई। पर्यटकों ने भालू व उसके बच्चे को निहारने का आनंद लिया। सवेरे करीब साढ़े आठ बजे पर्यटक सड़क पर चहलकदमी करते हुए वादियों में छायी हरियाली की चादर के साथ प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का आनंद ले रहे थे कि अचानक अनादरा प्वॉइंट की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे बने एनिकट के समीप एक मादा भालू सड़क पर अपने नवजात बच्चे के साथ विचरण करती नजर आई। जो सड़क को पार करते हुए एनिकट से बहने वाले पानी के समीप झाड़ियों में खड़ी होकर जमीन को कुदेरते हुए कुछ खाने लगी। नवजात भालू भी उसके पास ही अठखेलियां करता रहा। पर्यटकों ने इस सारे दृश्य को कैमरे में कैद किया। करीब 10-15 मिनट तक भालू लोगों को और लोग भालू को देखते रहे। धीरे-धीरे भालू व बच्चा पानी के नाले को पार करते हुए चट्टान पर चढ़ गए और आगे जाकर झाड़ियों में ओझल हो गए। लोग विचरण करते भालू को अपने कैमरे में कैद करते हुए रोमांचित हो उठे।
Published on:
23 Jul 2025 04:00 pm