5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश शराब घोटाले में 305 पन्नों की चार्जशीट, पूर्व सीएम जगन का नाम भी आया सामने

अमरावती. आंध्र प्रदेश में 3,500 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले में पुलिस ने स्थानीय अदालत में 305 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। आरोप है कि 2019 से 2024 के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री वाइ.एस. जगन मोहन रेड्डी की सरकार के समय हर महीने 50-60 करोड़ रुपए रिश्वत के रूप में वसूले गए, जिनमें से […]

जयपुर

Nitin Kumar

Jul 21, 2025

अमरावती. आंध्र प्रदेश में 3,500 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले में पुलिस ने स्थानीय अदालत में 305 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। आरोप है कि 2019 से 2024 के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री वाइ.एस. जगन मोहन रेड्डी की सरकार के समय हर महीने 50-60 करोड़ रुपए रिश्वत के रूप में वसूले गए, जिनमें से एक हिस्सा जगन तक पहुंचाया गया। हालांकि, उन्हें अभी आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया है।

चार्जशीट में केसिरेड्डी राजशेखर रेड्डी को घोटाले का मास्टरमाइंड बताया गया है, जिसने आबकारी नीति बदलवाकर अपने लोगों की नियुक्ति करवाई और नकली डिस्टिलरी के जरिए पैसे का लेन-देन किया। रकम का इस्तेमाल विदेशों में संपत्तियों और सोने की खरीद में हुआ। एसआइटी ने इस मामले में वाइएसआरसीपी सांसद मिधुन रेड्डी को गिरफ्तार किया है। वाइएसआरसीपी ने कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। ईडी ने पहले ही इस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर रखा है।