27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UGC का डफली बजाकर अनोखा विरोध, सपाई बोले BJP तेरी खैर नहीं और किसी से बैर नहीं!

यूजीसी के नए नियमों के विरोध में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमीन पर बैठकर डफली बजाने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification
UGC

कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदर्शन करते समाज वादी पार्टी के नेता

UGC के नए नियमों के अलग-अलग तरीकों से चल रहे विरोध के बीच एक वीडियो सहारनपुर से सामने आया है। यहां समाजवादी पार्टी के नेता और युवा जमीन पर बैठकर डफली बजा रहे हैं। डफली बजाकर ये युवा नेता कह रहे हैं कि BJP तेरी खैर नहीं और किसी से बैर नहीं...

महानगर अध्यक्ष ने बजाई डफली

ये वीडियो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है। यहां समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी के साथ युवा सपा नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां पर उन्होंने जमीन पर बैठकर अनोखे तरीके से विरोध किया। महानगर अध्यक्ष ने डफली बजाई और अन्य सपाइयों ने यूजीसी का विरोध करते हुए कहा कि युवा अब जाग गया है और भारतीय जनता पार्टी से छिटक गया है। प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि युवा रक्त से ही बिजली कड़कती है इतिहास इसका गवाह है।

रागिणी के राग में किया UGC के विरोध में प्रदर्शन

आगे कहा कि युवा अब तुमसे रूठ गया है। अब लड़ाई आर-पार की होगी। इस युवाओं ने डफली बताजे हुए रागिनी की तर्ज पर अपना विरोध जताया और फिर एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारियों को दिया। इस प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा के बेटे वरिष्ठ सपा नेता कार्कितेय राणा भी मौजूद रहे। अब विरोध के इस अनोखे तरीके का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।