5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

70 सहायक अभियंता, 150 जेई और 1000 मजदूर…गड्ढा भरने का विश्व रिकॉर्ड बनाने में जुटी दिल्ली सरकार

Delhi Potholes Filling Mission: दिल्ली के पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि मॉनसून से पहले राष्ट्रीय राजधानी में 3400 गड्ढे एक दिन में भरने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके लिए 70 सहायक अभियंता, 150 जेई और 1000 मजदूरों की फौज तैनात की गई है।

Delhi Potholes Filling Mission: 70 सहायक अभियंता, 150 जेई और 1000 मजदूर…दिल्ली में आज विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा
दिल्ली की रेखा सरकार एक दिन में 3400 गड्ढे भरकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटी है। (फोटोः @p_sahibsingh)

Delhi Potholes Filling Mission: दिल्ली में मॉनसून की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच रेखा गुप्ता सरकार में पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने मंगलवार को दिल्ली में विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार मंगलवार को सिर्फ एक दिन में राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद 3,400 गड्ढे भरने का "विश्व रिकॉर्ड" बनाएगी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने मानसून से ठीक पहले अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत 1,400 किलोमीटर सड़क नेटवर्क पर सभी गड्ढों की पहचान कर उन्हें जियो-टैग कर दिया है।

मीडिया से बातचीत करते हुए पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा "ऐसा नहीं है कि पिछले चार महीनों में कोई काम नहीं हुआ है। पिछले चार महीनों से दिल्ली में गड्ढों की मरम्मत का काम चल रहा है। ताकि मॉनसून में जलभराव की समस्या से निपटा जा सके। हालांकि यह काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है और मॉनसून भी करीब आ गया है। ऐसे में हमने एक ही दिन में दिल्ली के अंदर 3,400 चिन्हित गड्ढों की मरम्मत करने का फैसला किया है। यह सिर्फ मरम्मत अभियान या प्रतीकात्मक घटना नहीं है, बल्कि एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली की शुरुआत है।"

पिछले चार महीनों के कामकाज का दिया लेखा-जोखा

दिल्ली के पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा "पिछले चार महीनों से दिल्ली में सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है। हमने करीब 150 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की है और 100 किलोमीटर के अन्य हिस्सों की पहचान की गई है। सरकार ने मार्च 2026 तक दिल्ली में 500 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत का लक्ष्य रखा है।”

यह भी पढ़ें : टैंकर ड्राइवर ने 16 करोड़ में बेच दिया 54 लाख लीटर जेट फ्यूल, रोज 5000 लीटर करता था चोरी

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा "जब भ्रष्टाचार के बिना काम होगा तो सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखेंगे। दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के निर्धारित मानकों के अनुसार काम किया जा रहा है। मुझे लगता है कि दिल्ली के अंदर एक ही दिन में 3400 गड्ढे भरने का यह कार्य अपनी तरह का पहला विश्व रिकॉर्ड होगा।" मंत्री ने यह भी कहा कि सर्वे से यह पता लगाया जाएगा कि काम की गुणवत्ता के साथ कोई खिलवाड़ तो नहीं किया गया है। अगर कहीं कोई कमी मिलती है तो संबंधित जेई पर कार्रवाई की जाएगी।

गड्ढे भरने से पहले और बाद में तस्वीर लेंगे कर्मचारी

प्रवेश वर्मा ने मंगलवार के अभियान के बारे में कहा "अधिकारियों ने हमें बताया है कि पहले से मिश्रित सामग्री से लैस करीब 200 वैन शहर भर में घूमकर गड्ढों को भरेंगी। योजना के अनुसार, गड्ढों की पहले और बाद की तस्वीरें स्थान के साथ पीडब्ल्यूडी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। किसी भी हालत में जनता को परेशानी नहीं होगी। यह हमारा संकल्प है। इस काम के लिए 70 सहायक अभियंताओं, 150 कनिष्ठ अभियंताओं, श्रमिकों और पर्यवेक्षकों सहित 1,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है।"

यह भी पढ़ें : दिल्ली में रेखा सरकार ने कारोबारियों को दी बड़ी राहत, पुलिस के झंझट से किया मुक्त

जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेगी AAP

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने रेखा सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली इकाई के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने इसे "घर और रोज़गार बचाओ यात्रा" नाम दिया है। सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा "राजेंद्र नगर विधानसभा। जहां हजारों परिवारों के सिर पर बुलडोजर की तलवार और रोजी-रोटी छिनने का खतरा मंडरा रहा है। उनके हक में आवाज उठाने के लिए 29 जून को दिल्ली के जंतर मंतरपर पूरी ताक़त से अपनी बुलंद करेंगे।

एक अन्य पोस्ट में आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई ने रेखा सरकार की नीतियों को गरीब विरोधी बताते हुए 'झुग्गी संवाद' शुरू किया है। आम आदमी पार्टी ने लिखा "झुग्गीवालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है AAP। मोती नगर विधानसभा में AAP के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज एवं प्रदेश महिला विंग अध्यक्ष सारिका चौधरी ने क्षेत्र के जवाहर कैंप में झुग्गीवासियों के साथ ‘झुग्गी संवाद’ किया और बीजेपी सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की।