Delhi Politics: आप सांसद स्वाती मालीवाल ने सोमवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी पर झूठ बोलने के आरोप लगाए। ये तल्ख टिप्पणी उनके दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के बाद आई है। स्वाती मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया “बुराड़ी में सड़कों की हालत खराब है। गलियों में बदबूदार पानी भरा हुआ है और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। दिल्ली के बुराड़ी की हालत नर्क से भी बदतर है! बुराड़ी इलाके के लोगों ने अपने इलाके का हाल देखने के लिए फोन किया था। यहां लाखों की संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। एक बार यहां की हालत देख लीजिए। यहां की सड़कों का बुरा हाल है।" सड़कों पर बदबूदार पानी भरा हुआ है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों का जीना बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी को टैग करते हुए लिखा “आप किस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके झूठ बोलेंगी कि आपने सफाई की है। पूरी दिल्ली में ये हालात कब सुधरेंगे?”
गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।
इससे पहले रविवार को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पार्टी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।
रविवार को एएनआई से बात करते हुए दिल्ली विधानसभा के एलओपी विजेंदर गुप्ता ने कहा "AAP दिल्ली पर शासन करने में विफल रही है और लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। दिल्ली में कुप्रबंधन और शासन में अनियमितताएं साबित करती हैं कि AAP विधायक अपने कर्तव्यों में विफल रहे हैं; यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल जी उन्हें बदल रहे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जारी कर दी थी पार्टी ने छतरपुर, किराड़ी, विश्वास नगर, रोहताश नगर, लक्ष्मी नगर, बदरपुर, सीलमपुर, सीमापुरी, घोंडा, करावल नगर और मटियाला सीटों सहित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीतीं। भाजपा केवल आठ सीटें जीतने में सफल रही।
Published on:
25 Nov 2024 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग