Betrayal in Love Story: दिल्ली निवासी युवती को उस समय तगड़ा झटका लगा। जब निकाह के छह महीने बाद वह एक दिन अपनी ससुराल जा पहुंची। इस दौरान पता चला कि वह जिस पति से अथाह प्यार करती है। वो पहले से ही शादीशुदा है। उसने अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसका सिर्फ इस्तेमाल किया है। इसके बाद उसने अपना घर बचाने के तमाम प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पति की बेवफाई से वह जब टूट गई तो उसने सनातन धर्म अपना लिया।
दरअसल, यह स्टोरी दिल्ली से गाजियाबाद पढ़ाई करने गई एक युवती ने पुलिस को बताई है। युवती ने अपने कथित पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए गाजियाबाद नगर कोतवाली पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर मोहसिन से उसकी दोस्ती हुई थी। जो पहले प्यार फिर निकाह में बदल गई। हालांकि सोशल मीडिया पर दोस्ती से शुरू हुआ ये सफर ज्यादा लंबा नहीं चल सका। निकाह के छह महीने बाद ही यह सफर ऐसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया। जहां धोखे के साथ ही उसकी जान पर भी बन आई। आइए विस्तार से जानते हैं पूरे मामले को समझते हैं।
गाजियाबाद नगर कोतवाली में युवती ने 23 मई को अपने कथित पति मोहसिन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने पुलिस को बताया कि साल 2023 में इंस्टाग्राम पर उसकी गाजियाबाद के दादरी निवासी मोहसिन से बातचीत शुरू हुई थी। मोहसिन सर्राफ का काम करता है। सोशल मीडिया पर उससे बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद एक दिन मोहसिन ने उसे मिलने के लिए बुलाया।
इस दौरान उसे विश्वास में लेकर मोहसिन ने उसे एक नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद उसका यौन शोषण किया। बार-बार यौन शोषण के बाद युवती ने निकाह का दबाव डाला तो पहले टाल मटोल किया, लेकिन युवती ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी तो उसने 13 नवंबर 2024 को दिल्ली की वजीराबाद स्थित एक मस्जिद में उससे निकाह कर लिया।
युवती का कहना है कि निकाह के बाद भी मोहसिन उसकी रुखसती नहीं करवा रहा था। टाल मटोल करते-करते निकाह के छह महीने बीत गए। ऐसे में एक दिन वह खुद ही अचानक मोहसिन के घर पहुंच गई। जहां उसे मोहसिन की पहली पत्नी मिली। इसके बाद उसे पता चला कि मोहसिन पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। यह जानकर उसके पैरों तले मानों जमीन खिसक गई। इस धोखे पर युवती ने मोहसिन से आपत्ति जताई तो उसके साथ मारपीट की गई। बात यहीं खत्म नहीं हुई। मोहसिन के भाई ने युवती पर जानलेवा हमला कर दिया।
युवती का आरोप है कि मोहसिन और उसके भाई ने उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। यही नहीं, उसे धमकी दी गई कि अगर वह इस बारे में किसी को कुछ बताएगी तो उसके शव के टुकड़े कर कुत्तों को खिला दिया जाएगा। युवती ने बताया कि मोहसिन अपने दोस्त दानिश को भी घर लेकर आया और युवती को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। दानिश पर भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है।
युवती का कहना है कि उसने इंसाफ के लिए पहले मोहसिन और उसके परिवार से बहुत गुजारिश की, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। इसपर युवती ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों से मदद मांगी। उन्होंने भी कोई मदद नहीं की। इसके बाद निराश होकर युवती ने सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया। उसका कहना है कि अब वह इस झूठे रिश्ते और धोखे से बाहर निकलकर एक नई शुरुआत करना चाहती है।
इसके बाद गाजियाबाद के नगर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी निवासी हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया और उनकी पत्नी रेखा सिसोदिया ने युवती को सहारा दिया। उन्होंने उसे अपनाते हुए गुरुवार को अपने आवास पर हवन-पूजन कर उसे विधिवत सनातन धर्म की दीक्षा दी। गौरव सिसोदिया और रेखा सिसोदिया का कहना है कि वह युवती को अपनी बेटी की तरह रखेंगे। दंपति ने कहा कि वे पहले से एक बेटे और बेटी के माता-पिता हैं और अब इस युवती को भी अपनी बेटी की तरह पालेंगे।
युवती ने 23 मई को नगर कोतवाली में मोहसिन, उसके भाई और दोस्त दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपों में हत्या का प्रयास, दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़ और यौन शोषण शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की गई है। युवती का कहना है कि अब वह अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ अंत तक लड़ाई लड़ती रहेगी और दोषियों को सजा दिलवाकर ही चैन लेगी।
Updated on:
30 May 2025 06:06 pm
Published on:
30 May 2025 12:56 pm