6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सड़क पर दिखीं चिंगारियां, धमाकों से लोग रह गए सन्न, CCTV न होता तो किसी को सच पता न चलता

Neemuch News : शहर के हवाई पट्टी रोड पर रफ्तार का कहर। रहस्यमयी ढंग से सड़क पर दिखी चिंगारियां और धमाके जैसी आवाज से सहमें रहवासी। घटना सीसीटीवी में कैद हई तो पता चला सड़क से दो तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गुजरी थीं।

नीमच

Faiz Mubarak

Aug 06, 2025

Neemuch News
CCTV न होता तो किसी को सच पता ही न चलता (Photo Source-Patrika)

Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच शहर की हवाई पट्टी रोड पर हालही में कुछ ऐसा हुआ, जिसने न सिर्फ इलाके के लोगों को चौंका दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का भूचाल खड़ा कर दिया है। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब एक के पीछे एक दो स्कॉर्पियो (एक काली और दूसरी सफेद) सड़क पर इस रफ्तार से दौड़ती हुई गुजर गईं, कि, लोगों को सिर्फ जमीन से चिंगारियां दिखाई दीं, कोई गाड़ी नहीं। शुरुआत में तो लोग अंधेरी सड़क पर चिंगारियां उड़ती देख सन्न रह गए, लेकिन बाद में क्षेत्र में लगे एक सीसीटीवी से पता चला कि, सड़क से एक के पीछे एक दो वाहन गुजरे हैं। फिलहाल, घटना का सीसीटीव अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों गाड़ियों ने जैसे ही मोड़ पर टर्न लिया, वहां मौजूद डिवाइडर से उनकी जबरदस्त टक्कर हुई। कुछ ही सेकंड में ज़ोरदार धमाके भी सुनाई दिए, मानों टायर फटा हो। कुछ लोग तो उसे गोली की आवाजें बतारहे हैं, लेकिन किसी भी दावे की स्पष्ट पुष्टि नहीं है कि, आखिरकार वो आवाजें किस चीज की थीं।

सीसीटीवी में रिकॉर्ड न होता तो पता भी न चलता

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने से पहले इसे लेकर कई भ्रांतियां बनने लगी थीं। क्योंकि, सड़क पर दौड़ते वाहनों की रफ्तार इतनी थी कि, अकसर प्रत्यक्षदर्शियों को तो सिर्फ अंधेरी सड़क पर चिंगारियां उड़ती और धमाकों की आवाजें सुनाई दी थीं। ऐसे में कोई उसे बम बता रहा था तो कोई रॉकेट लॉन्चर कह रहा था। लेकिन, तमाम भ्रांतियां उस समय क्लियर हुईं, जब सामने आए सीसीटीवी में पलभर के फ्रेम में दो वाहन एक के पीछे एक दौड़ते दिखे। ये पूरा घटनाक्रम पलभर का था, लकिन इसने ये क्लियर कर दिया कि, सड़क से चिंगारियां दो वाहनों की रफ्तार के कारण किसी चीज के जमीन से टकराने की वजह से निकल रही थीं। लेकिन, अब नया असमंजस इसपर खड़ा हो गया है कि, आखिर इतनी रफ्तार से क्षेत्र से निकला कौन? और वो दोनों गाड़ियां गई कहां?

रहवासियों में डर, लेकिन प्रशासनिक चुप्पी

घटना स्थल के आस-पास रहने वालों में भय और असमंजस का माहौल है। एक स्थानीय व्यक्ति ने तो ये तक कह दिया कि, रफ्तार देख ऐसा लगा मानों कोई वाहन नहीं मिसाइल दौड़ रही हो। काफी देर तो कोई समझ ही नहीं पाया कि, आखिर वो चीज क्या थी। स्थानीय लोगों ने ये भी कहा कि, गाड़ियों की गड़गड़ाहट और टक्कर की जोरदार आवाज से कुछ देर तो सड़क पर सन्नाटा पसर गया। कोई समझ नहीं पा रहा था कि, वो रेस थी, कोई स्टंट था या कोई आपराधिक गतिविधि ?

सोशल मीडिया पर वायरल, पर प्रशासन मौन

वीडियो अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और नीमच के स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप्स में यह सबसे ज्यादा चर्चित विषय बना हुआ है। लोग पूछ रहे हैं कि, बताओ वो गाड़ियां कहां से आईं थीं और कहां चली गईं ? क्या यह कोई निजी रेस थी ? या किसी गैंग से जुड़ी गतिविधि ? मामले में चौंकाने वाली बात ये भी है कि, प्रशासन की ओर से अब तक इस घटनाक्रम को लेकर कोई आधिकारिक बयान या जांच करने को लेकर जानकारी नहीं दी है।