Shahsi Tharoor: केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में है। पिछले दिनों उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की थी। थरूर के इस बयान को पार्टी की लाइन के खिलाफ माना जा सकता है। अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर की बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी वायरल हो रही है। यह सेल्फी बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा ने शेयर की है।
बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद बैजयंत जय पांडा ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ एक सेल्फी शेयर की है। इस सेल्फी में दोनों नेता फ्लाइट में बैठे हुए नजर आ रहे है। बीजेपी नेता ने सेल्फी शेयर करते हुए एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। बीजेपी नेता ने लिखा- मेरे दोस्त और साथी ने मुझे इसलिए शरारती कहा क्योंकि मैंने बोला था कि हम फाइनली एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं।
बीजेपी सांसद द्वारा सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर करने के बाद शशि थरूर ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने बीजेपी सांसद की पोस्ट पर लिखा केवल भुवनेश्वर तक के साथी यात्री! मैं कल सुबह कलिंगा लिटरेचर फेस्टिवल को संबोधित कर रहा हूं और तुरंत वापस आ रहा हूं।
बता दें कि शशि थरूर ने इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की थी। कांग्रेस सांसद ने यह सेल्फी केरल के राज्यपाल द्वारा आयोजित रात्रिभोज के दौरान ली।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में मोदी सरकार की तारीफ की थी। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत की कूटनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मुझे यह स्वीकार करना होगा कि 2022 में रूस-युद्ध पर भारत के रुख की आलोचना करने पर मुझे शर्मिंदी उठानी पड़ी।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की इस टिप्पणी पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए। केरल बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस सांसद के इस बयान का स्वागत भी किया।
Published on:
22 Mar 2025 09:28 am