Lok Sabha Election Results 2024: अठारहवीं लोकसभा के लिए देश में करीब ढ़ाई महीने तक चले चुनावों के बाद आखिर वह घ़ड़ी आ गई जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था। चुनाव परिणाम के लिए निर्धारित तिथि मंगलवार (4 जून) को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी और चंद घंटों में ही रुझान सामने आने लगेंगे। इसके साथ ही यह साफ हो जाएगा कि जनता जनार्दन ने किस दल या गठबंधन के सिर पर जीत का सेहरा बांधा। यह भी तय होगा कि आम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया या कांग्रेस की न्याय की गारंटियों पर।
इससे पहले, एग्जिट पोल से भाजपा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनने के संकेत के बाद एनडीए खेमे में काफी उत्साह है। वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन को भरोसा है कि एग्जिट पोल सिर्फ टीवी चैनलों की टीआरपी बढ़ाने के लिए मैनेज किए गए हैं। कांग्रेस ने कहा कि हकीकत में परिणाम एग्जिट पोल के उलट आएंगे। ऐसे में एनडीए और इंडिया समूह दोनों ने जीत की आस में जश्न की पूरी तैयारी कर रखी है। इस बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव और मतगणना से जुड़े सवालों के जवाब दिए।
लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण नौ या 10 जून को हो सकता है। शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर सोमवार को बैठक की। न्यूज एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट में एक आला अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि समारोह राष्ट्रपति भवन में होना है और उसी के अनुसार व्यवस्थाएं की गई हैं लेकिन आयोजन स्थल बदलता है तो उसके अनुसार जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक समारोह में एक दर्जन विदेशी गणमान्य मेहमानों समेत करीब 10,000 लोग आमंत्रित किए जाएंगे।
देश के इतिहास में पहली बार आम चुनाव के मतदान खत्म होने के बाद आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्ष के उठाए सवालों का जवाब दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विपक्ष के सवालों को बेबुनियाद बताते हुए शेरो-शायरी से जवाब देते हुए कहा- मंजूर है इल्जाम लगाओ मगर शर्त इतनी है सबूत साथ हों…। विपक्ष की आशंकाओं के बीच आयोग ने फिर स्पष्ट किया है कि बैलेट पेपर की गिनती ईवीएम की गिनती से पहले ही होगी। हर राउंड के नतीजे भी बताए जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस दौरान पत्रकारों के सवालों पर जरूर माना कि इतनी गर्मी में चुनाव नहीं कराए जाने चाहिए। राजीव कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लर्निंग (सीख) बताते हुए कहा, "चुनाव हमें एक महीने पहले खत्म कर देना था। इतनी गर्मी में नहीं करना चाहिए था। ये हमारी पहली लर्निंग है।" उन्होंने वीकेंड के दिनों में भी मतदान नहीं कराए जाने की बात भी मानी।
मुख्य चुनाव आयोग ने बगैर हिंसा के देश भर में चुनाव को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि रेकॉर्ड 64.2 करोड़ मतदाताओं ने चुनाव में हिस्सा लेकर विश्व रेकॉर्ड बनाया है। यह सभी जी7 देशों के मतदाताओं का डेढ़ गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का ढाई गुना है।
मुख्य चुनाव आयुक्त जयराम रमेश ने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद ठहराया। उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा- शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं है। जयराम रमेश ने गृहमंत्री शाह पर 150 कलेक्टर को फोन पर धमकाने का आरोप लगाया था। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमने फेक न्यूज रोकी, लेकिन खुद पर होने वाले हमले नहीं रोक पाए।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी जयराम रमेश की उस अर्जी को सोमवार को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने 150 संसदीय क्षेत्रों के जिला अधिकारियों को प्रभावित करने के अपने बयान के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए आयोग से समय एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की थी। आयोग ने कहा कि यदि वह शाम सात बजे तक अपने आरोप के संबंध में सबूत प्रस्तुत नहीं करते तो माना जाएगा कि उनके पास अपनी बात सिद्ध करने के लिए कुछ नहीं है। ऐसी स्थिति में वह जयराम के खिलाफ समुचित कार्रवाई करेंगे। जयराम ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मतगणना के पहले जिलाधिकारियों को धमका रहे हैं।
1- मतगणना कब से शुरू होगी?
सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।
2- पोस्टल बैलेट की गिनती कब होगी?
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। आधे घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी।
3- चरणवार परिणाम कब से मिलने लगेंगे?
अमूमन एक राउंड की गिनती 15 मिनट तक चलेगी। हर 15 मिनट पर एक-एक चरण के परिणाम आने लगेंगे।
4- अंतिम परिणाम कब से आने लग जाएंगे?
हर सीट का आकार अलग-अलग होता है। औसतन एक सीट पर 27 राउंड की गणना होती है। इस प्रकार देखें तो करीब सात घंटे में एक सीट के रिजल्ट आ सकते हैं।
5- पिछली बार रिजल्ट के कितने दिनों बाद शपथ ग्रहण हुआ था?
2019 में 23 मई को नतीजे आए थे और 6 दिन बाद 30 मई को सरकार का शपथ ग्रहण हुआ था।
6- चुनाव परिणाम हम बताने के लिए अधिकृत वेबसाइट कौन है?
रुझान और नतीजे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर यूआरएल https://results.eci.gov.in/ के साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन ऐप, आइओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध होंगे।
7- और कहां-कहा दिखेंगे परिणाम?-
पत्रिका की वेबसाइट (patrika.com) और पत्रिका टीवी (youtube.com/@RajasthanPatrikaTV) पर परिणाम के साथ विश्लेषण भी देखे जा सकते हैं।
मतगणना से पहले सरकारी मशीनरियों के दुरुपयोग की आशंका को लेकर राजनीति गरमा गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सिविल सेवा के अधिकारियों को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वे बिना डरे संविधान की भावना के अनुरूप काम करें और सत्तापक्ष या विपक्ष के किसी दल या गठबंधन के दबाव में न आएं। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में सत्ताधारी दल ने स्वायत्त संस्थाओं को दबाने, उनपर हमले करने और उनके महत्त्व को कम करने का काम किया है। इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा अगर इस चुनाव में 300 सीट पार जाती है, तो ये जनता का वोट नहीं, बल्कि ईवीएम का वोट होगा।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग का कांग्रेस नेता जयराम रमेश से प्रमाण मांगना समझ से परे है। किसी भी दल के नेता को जो फीडबैक मिलता है उसके आधार पर आरोप लगाए जाते हैं। यदि यह आरोप झूठा है तो गृह मंत्री को स्वयं इसका खंडन करना चाहिए था, इसकी बजाय चुनाव आयोग का प्रमाण मांगना एक नई परिपाटी की शुरूआत है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर किसी जिला चुनाव अधिकारी से फीड बैक मिला है तो जयराम उसका नाम क्यों बताएंगे। यह अधिकारी के भविष्य का सवाल है।
इस बीच, मद्रास हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीशों ने राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को एक खुला पत्र लिखा है जिसमें उनसे चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद चुनावी लोकतंत्र की रक्षा करने का आग्रह किया गया है। इस पत्र पर मद्रास हाईकोर्ट के छह पूर्व न्यायाधीशों जस्टिस डी. हरिपरन्थमन, जस्टिस जी.एम. अकबर अली, जस्टिस पी.आर. शिवकुमार, जस्टिस अरुणा जगदीसन, जस्टिस सी.टी. सेल्वम, जस्टिस एस.विमला, और पटना हाई कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अंजना प्रकाश के हस्ताक्षर किए हैं।
संबंधित विषय:
Updated on:
04 Jun 2024 07:58 am
Published on:
04 Jun 2024 06:58 am