5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जब भरी सभा में IAS प्रत्यय अमृत के पैर छूने लगे थे CM नीतीश, बिहार के अगले मुख्य सचिव के बारे में जानें सबकुछ

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना में एक कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत के पैर छूने का प्रयास किया, लेकिन प्रत्यय ने हाथ जोड़कर उन्हें रोक लिया। यह घटना 10 जुलाई 2024 की है

पटना

Mukul Kumar

Aug 05, 2025

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आईएएस प्रत्यय अमृत। (फोटो- एएनआई)

बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले अगले मुख्य सचिव की घोषणा कर दी गई है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अमृत लाल मीणा की जगह कौन ले रहे हैं। तो बता दें कि आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे। वह 1 सितंबर से बिहार के सबसे बड़े अधिकारी का पद संभालेंगे।

प्रत्यय 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद खास माने जाते हैं। प्रत्यय बिहार के विभिन्न विभागों में बड़े पद पर रह चुके हैं।

फिलहाल, प्रत्यय विकास आयुक्त हैं। इससे पहले, बिहार के स्वास्थय विभाग में प्रधान सचिव थे। प्रत्यय अमृत बिहार में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रह चुके हैं।

इन जगहों पर रह चुके हैं डीएम

गौरतलब है कि प्रत्यय अमृत मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। आईएएस बनने के बाद वह कटिहार और छपरा में डीएम भी रहे। इस दौरान, उन्होंने सराहनीय काम किया।

जब प्रत्यय कटिहार में डीएम थे, तब उन्होंने जिला अस्पताल के लिए सार्वजनिक-निजी-भागीदारी (पीपीपी) मॉडल लागू किया। इसके अलावा, छपरा में डीएम रहने के दौरान, उन्होंने सोनपुर मेले में अश्लीलता पर रोक लगाई।

कुछ सालों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी थे अमृत

अमृत कुछ सालों तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी थे। नवंबर 2001 से अप्रैल 2006 तक वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। प्रत्यय की बिहार में काम करने की इच्छा इतनी थी कि उन्होंने तय समय सीमा से छह महीने पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को छोड़ दिया था।

प्रत्यय अमृत को भारत सरकार की तरफ से एक बड़ा सम्मान भी मिल चुका है। उन्हें 2011 में लोक प्रशासन में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में चुना था।

अचानक अमृत प्रत्यय के पैर छूने लगे थे सीएम नीतीश

बात पिछले साल की है। 10 जुलाई, 2024 को पटना में एक उद्घाटन समारोह था। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार एक अनुरोध करते हुए आईएएस अफसर प्रत्यय अमृत के पैर छूने लगे। हालांकि, तब प्रत्यय ने हाथ जोड़ते हुए सीएम नीतीश को ऐसा करने से रोक लिया था।

बता दें कि नीतीश कुमार कार्यक्रम में तमाम बड़े अधिकारियों एयर इंजीनियरों को समय पर सड़क-पुल का काम पूरा करने का संदेश दे रहे थे। इस बीच, प्रत्यय को हाथ जोड़ते हुए कहने लगे कि हम आपको हाथ जोड़कर कहते हैं, कहिए तो आपका पैर भी पकड़ लेते हैं लेकिन काम को समय पर पूरा कराइये।