दिल्ली के एम्स अस्पताल में ओडिशा की 15 वर्षीय लड़की ने बुरी तरह से जलकर अपना दम तोड़ दिया है। शनिवार की रात उसकी मौत हुई। पहले यह कहा जा रहा था कि लड़की को तीन बदमाशों ने सड़क पर जलाया था, लेकिन अब इस केस में नया मोड़ आ गया है।
पहले ओडिशा पुलिस की तरफ से यह बयान जारी किया गया कि लड़की को किसी ने नहीं जलाया है। अब उसके पिता ने एक वीडियो जारी कर पूरा मामला पलट दिया है।
पिता ने एक वीडियो में कहा है कि मेरी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है। मैंने उसे खो दिया है। उसने मानसिक तनाव के कारण अपनी जान दे दी। उसने जो सदमा झेला, वह असहनीय था।
पिता ने वीडियो में आगे कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि ओडिशा सरकार ने मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कुछ किया है। मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि कृपया इस घटना का राजनीतिकरण न करें। बल्कि उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। अब मैं बस यही चाहता हूं कि मेरी बेटी को शांति मिले।
बता दें कि पिता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ओडिशा में इस घटना को लेकर लोगों के बीच व्यापक रूप से क्रोध है। प्रदेश भर में इस घटना को लेकर प्रदर्शन चल रहा है। अब पिता के बयान ने पूरे केस को ही पलट दिया है।
ध्यान दें कि 19 जुलाई को ऐसी खबर मिली थी कि पुरी जिले के बलंगा इलाके में 15 साल की एक लड़की को सरेआम आग लगा दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने तब कहा था कि इस अपराध को तीन लड़कों ने अंजाम दिया है।
इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया, जिसे बाद में उसे एम्स, भुवनेश्वर भेज दिया गया। हालत को गंभीर देखते उसे दिल्ली एम्स में शिफ्ट कर दिया गया था।
पिता से पहले ओडिशा पुलिस की तरफ से मौत को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि बलंगा घटना में पीड़िता की मौत की खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। पुलिस ने गंभीरता पूरे मामले की जांच की है। जांच लगभग अंतिम चरण में हैं।
अब तक की जांच से यह स्पष्ट हो चुका है कि इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं है। ऐसे में हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुखद घड़ी में इस संबंध में कोई भी असंवेदनशील टिप्पणी न करें।
Published on:
03 Aug 2025 10:29 am