Dolly Chaiwala instagram: चाय बनाने की खास कला से सोशल मीडिया पर सनसनी बने तेजतर्रार चाय विक्रेता डॉली चाय वाला अचानक इंस्टाग्राम (Dolly Chaiwala Instagram) से अचानक गायब हो गए हैं, जिससे उनके लाखों फॉलोअर्स हैरान और परेशान हैं। उनका अकाउंट, जो कभी उनके सिग्नेचर मूव्स, ट्रेंडी कपड़ों, आकर्षक हेयर स्टाइल और बड़े चश्मे वाले वीडियो से भरा रहता था, बिना किसी चेतावनी के बंद कर दिया गया है। दरअसल नागपुर के सीताबर्डी सिविल लाइंस स्थित अपने प्रतिष्ठित स्टॉल, डॉली की टपरी (Dolly Chaiwala social media) पर रजनीकांत -शैली (Rajinikanth style) के नाटकीय अंदाज़ में चाय परोसने के लिए मशहूर डॉली (Dolly Chaiwala tea stall) ने ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों जगह एक वफ़ादार प्रशंसक वर्ग बनाया है। पर्यटक, प्रभावशाली लोग और स्थानीय लोग रोज़ाना उस व्यक्ति की एक झलक पाने के लिए कतार में खड़े रहते हैं जिसने चाय बनाने को प्रदर्शन कला में बदल दिया। इंस्टाग्राम (Dolly Chaiwala franchise) के अलावा, यूट्यूब पर भी उनकी उपस्थिति मज़बूत है, जहाँ उनके 20 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं।
डॉली चायवाला ने अब अपने चाय स्टॉल को एक ब्रांड में बदलने की दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने पूरे देश में फ्रेंचाइजी के अवसर खोले हैं, जिसमें ठेले से लेकर प्रमुख कैफे तक के तीन ऑप्शन उपलब्ध हैं। इस घोषणा के बाद, उन्हें 1,609 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
डॉली चायवाला अब सोशल मीडिया से भी अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स हैं, जिससे वे विज्ञापन के जरिए पैसा कमाते हैं। इसके अलावा, वे विभिन्न ब्रांड्स के साथ प्रायोजित कंटेंट साझा करते हैं, जिससे अतिरिक्त आय होती है।
डॉली चायवाला की पहचान अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। उन्होंने हाल ही में दुबई के बुर्ज खलीफा में कॉफी का आनंद लेते हुए एक वीडियो साझा किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान और बढ़ी है।
Updated on:
30 Jul 2025 09:41 pm
Published on:
30 Jul 2025 09:12 pm