4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने चीफ व्हिप पद से दिया इस्तीफा, महुआ मोइत्रा से जुबानी जंग के बीच लिया फैसला

Kalyan Banerjee -Mahua Moitra controversy: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि 'दीदी' ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहा कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है।

भारत

Ashib Khan

Aug 04, 2025

कल्याण बनर्जी का चीफ व्हिप पद से दिया इस्तीफा (Photo-IANS)

Kalyan Banerjee Resigns: तृणमूल कांग्रेस के दो सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा की जुबानी जंग के बाद सोमवार को बड़ा घटनाक्रम हुआ है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। टीएमसी सांसद बनर्जी ने यह बैठक सीएम ममता बनर्जी के साथ हुई वर्चुअल बैठक के बाद लिया है। हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने से पहले महुआ मोइत्रा द्वारा पॉडकास्ट में की गई टिप्पणी की आलोचना की।

महुआ मोइत्रा पर लगाया ये आरोप

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर अमानवीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पॉडकास्ट में की गई टिप्पणियों की तुलना गाली से भी की। एक्स पर पोस्ट करते हुए बनर्जी ने कहा कि मैंने महुआ मोइत्रा द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक पॉडकास्ट में की गई व्यक्तिगत टिप्पणियों पर ध्यान दिया है। एक साथी सांसद की तुलना 'सुअर' से करना नागरिक संवाद के बुनियादी मानदंडों के प्रति गहरी उपेक्षा को दर्शाता है।

इस्तीफे को लेकर क्या बोले बनर्जी

बता दें कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि 'दीदी' ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहा कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है। इसलिए दोष मुझ पर है। इसलिए, मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है।

ध्यान भटकाने के लिए कर रही व्यक्तिगत हमले

TMC सांसद ने कहा कि महुआ मोइत्रा एक सांसद के रूप में अपने प्रदर्शन से जुड़े सवालों से ध्यान भटकाने के लिए व्यक्तिगत हमलों का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कहा, "जो लोग जवाब देने के बजाय गाली-गलौज पर भरोसा करते हैं, वे लोकतंत्र के चैंपियन नहीं, बल्कि उसकी शर्मिंदगी हैं।"

पॉडकास्ट में क्या बोली महुआ मोइत्रा

बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने पॉडकास्ट के दौरान अपने साथी सांसद कल्याण बनर्जी को सुअर कहा है। मोइत्रा ने ओडिशा के बीजद के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा से अपनी शादी पर बनर्जी की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा, "आप सुअर के साथ कुश्ती नहीं लड़ते। क्योंकि सुअर को यह पसंद है और आप गंदे हो जाते हैं।" 

पिनाकी मिश्रा से शादी को लेकर क्या बोले थे बनर्जी

कल्याण बनर्जी ने पूर्व बीजद सांसद पिनाकी मिश्रा से मोइत्रा की शादी का जिक्र करते हुए कहा था कि वह मुझे महिला विरोधी कहती हैं? वह क्या हैं? उन्होंने क्या किया है? वह अपने हनीमून से वापस आई हैं। उन्होंने एक आदमी के 40 साल पुराने परिवार को तोड़ दिया है और 65 साल के आदमी से शादी कर ली है। वह मुझे महिला विरोधी कह रही हैं?