5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद जिन्होंने BJP सांसद तेजस्वी सूर्या से की शादी

BJP MP Tejasvi Surya Marriage Sivasri Skandaprasad: शिवश्री स्कंदप्रसाद मृदंगम वादक सीरकाज़ी श्री जे स्कंदप्रसाद की बेटी हैं। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में M.A. किया है।

BJP MP Tejasvi Surya Marries Carnatic Singer Sivasri Skandaprasad
भाजपा सांंसद तेजस्वी सूर्या की शादी की फोटो

BJP MP Tejasvi Surya Marries Singer Sivasri Skandaprasad: कर्नाटक सिंगर शिवश्री स्कंदप्रसाद ने गुरुवार को बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से एक निजी समारोह में विवाह किया। यह विवाह परिवार के सदस्यों, करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। तेजस्वी सूर्या की शादी में अन्नामलाई, प्रताप सिम्हा, अर्जुन राम मेघवाल और अमित मालवीय सहित भाजपा के चुनिंदा नेता नजर आए।

अर्जुन राम मेघवाल और BJP नेता विजयेंद्र ने शेयर की फोटो

भारत के कानून एवं न्याय मंत्री तथा केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा नेता विजयेंद्र येदियुरप्पा ने नवदंपत्ति को शुभकामनाएं दी। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और कर्नाटक सिंगर एवं भारत नाट्यम कलाकार शिवश्री स्कंदप्रसाद की शादी की फोटो शेयर करते हुए उनके दांपत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

शिवश्री स्कंदप्रसाद कौन हैं?


शिवश्री स्कंदप्रसाद चेन्नई से हैं। वे कर्नाटक संगीत, भरतनाट्यम और दृश्य कला में अपने योगदान के लिए फेमस हैं। आइए जानते हैं भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की पत्नी शिवश्री स्कंदप्रसाद के बारे में विस्तार से-

- शिवश्री स्कंदप्रसाद मृदंगम वादक सीरकाज़ी श्री जे स्कंदप्रसाद की बेटी हैं। इनका जन्म 1 अगस्त 1996 को हुआ। वह प्रसिद्ध संगीतकारों के परिवार से आती हैं- उनके दादा कलैमामणि स्वर्गीय सीरकाज़ी आर. जयरामन, एक स्थापित संगीतकार थे, जबकि उनकी दादी शांति जयरामन प्रमुख भरतनाट्यम कलाकारों के लिए एक लोकप्रिय सिंगर थीं।

- शिवश्री स्कंदप्रसाद ने सस्त्र विश्वविद्यालय, तंजावुर से बी.टेक (बायो-इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में M.A. भी किया है।

- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिवश्री स्कंदप्रसाद ने खुद को एक भारतीय, संगीतकार, नर्तकी और पारंपरिक भारतीय कला रूपों को पुनर्जीवित करने वाले मंच 'आहुति' की संस्थापक बताया है।

- शिवश्री स्कंदप्रसाद ने गुरु श्री एएस मुरली के अधीन शास्त्रीय कर्नाटक संगीत में प्रशिक्षण लिया है और कई प्रतिष्ठित संगीत पुरस्कार जीते हैं। उनके द्वारा जीते गए कुछ पुरस्कारों में भारत कला चूड़ामणि, युवा सम्मान पुरस्कार और भजन भूषण शामिल हैं। उन्होंने 3 साल की उम्र में कलईमामणि श्रीमती कृष्णाकुमारी नरेंद्रन और आचार्य चूड़ामणि गुरु श्रीमती रोजा कन्नन के संरक्षण में भरतनाट्यम सीखना शुरू किया और कई एकल प्रस्तुतियाँ दी हैं।

ये भी पढ़ें: कौन हैं Jatin Hukkeri? रान्या राव का आर्किटेक्ट पति जो कथित सोने की तस्करी मामले में पकड़ा गया

- शिवश्री स्कंदप्रसाद ने एआर रहमान के लिए फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 में एक गाना भी गाया है।