4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ली अंतिम सांस

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

भारत

Tanay Mishra

Aug 04, 2025

Shibu Soren
Shibu Soren (Photo - ANI)

झारखंड (Jharkhand) के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन (Shibu Soren) का निधन हो गया है। 81 साल की उम्र में दिल्ली के गंगाधर अस्पताल में उन्होंने आज, सोमवार, 4 अगस्त की सुबह अंतिम सांस ली। उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे और राज्य के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने की। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे।


किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे शिबू

शिबू किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। डेढ़ महीने पहले उन्हें स्ट्रोक भी आया था, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उन्हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था और डॉक्टर्स की एक टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही थी। हालांकि रविवार को उनकी तबीयत ज़्यादा बिगड़ गई और सोमवार की सुबह करीब 8 बजकर 56 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


3 बार सीएम रहे शिबू, कभी भी कार्यकाल नहीं किया पूरा

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता शिबू तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे। पहली बार वह 2 मार्च 2005 से 12 मार्च 2005 तक 10 दिन तक सीएम रहे। उसके बाद वह 27 अगस्त 2008 से 18 जनवरी 2009 तक 145 दिन तक सीएम रहे। फिर वह 30 दिसंबर 2009 से 31 मई 2010 तक 153 दिन दिन सीएम रहे। वह कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके।


पीएम मोदी ने किया शोक व्यक्त

शिबू के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "श्री शिबू सोरेन जी एक ज़मीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ। वह आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए विशेष रूप से समर्पित थे। उनके निधन से मुझे दुःख हुआ। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। इस बारे में मैंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जी से बात की और संवेदना व्यक्त की। ॐ शांति।"