4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शशि थरूर ने फिर लिया मोदी सरकार का पक्ष, ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान का दिया मुंहतोड़ जवाब

ट्रंप के भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि, ऐसा नहीं है और हम सभी यह जानते है।

भारत

Himadri Joshi

Aug 01, 2025

शशि थरूर
शशि थरूर ( फोटो - एएनआई )

ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने के चलते कांग्रेस के कड़े विरोध का सामना कर रहे पार्टी सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर मोदी सरकार के पक्ष में बयान दिया है। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत की अर्थव्यवस्था को मृत बताने से जुड़ा है। ट्रंप के इस बयान पर पलटवार करते हुए थरूर ने कहा कि ऐसा नहीं है और सभी यह बात जानते है। थरूर ने इस बयान के जरिए जहां एक तरफ ट्रंप पर निशाना साध है वहीं उन्होंने इसके जरिए अपनी ही पार्टी के नेता राहुल गांधी के बयान को भी खारिज कर दिया है।

राहुल ने ट्रंप के बयान का किया था समर्थन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही बयान देते हुए ट्रंप की इस बात को स्वीकार किया था। राहुल ने भाजपा सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया था। राहुल ने कहा था कि, हां ट्रप सही कह रहे है। पीएम मोदी और वित्त मंत्री के अलावा पूरी दुनिया जानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत अर्थव्यवस्था है। राहुल ने आगे कहा कि, मुझे खुशी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह तथ्य बताए। भाजपा ने अदानी की मदद करने के लिए भारत की अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया। जहां एक तरफ राहुल ने कहा था कि पूरी दुनिया जानती है कि देश की अर्थव्यवस्था मृत है वहीं थरूर ने अप्रत्यक्ष रूप से उनके बयान की काट करते हुए कह दिया कि, ऐसा नहीं है और हम सब यह जानते है।

टैरिफ की घोषणा के दौरान ट्रंप ने दिया था यह बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर यह टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि, मुख्य रूप से यह टैरिफ भारत के रूस से तेल और हथियार खरीदने के चलते लगाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि, अमेरिका के लिए यह टैरिफ बहुत अधिक है। ट्रंप ने आगे कहा था कि, मुझे इसकी परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वह दोनों देश अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गिरा सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ट्रंप के इस बयान का जहां राहुल गांधी ने समर्थन किया था, वहीं थरूर ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है।