6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर इन राज्यों की सरकार ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, तीन दिन मिलेगी ये फ्री सुविधा

Raksha Bandhan 2025: हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, इंदौर और हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने रक्षाबंधन 2025 को महिलाओं के लिए यादगार बनाने के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी है।

रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर (Photo - IANS)

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन, भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का पवित्र पर्व, इस साल 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासनों ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा की घोषणा की है। हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, इंदौर और हिमाचल प्रदेश ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और बच्चों को विशेष तोहफा देते हुए रोडवेज और शहरी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है। यह पहल न केवल महिलाओं को अपने भाइयों तक पहुंचने में मदद करेगी, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक बंधनों को भी मजबूत करेगी।

हरियाणा: दो दिन मुफ्त यात्रा, बच्चों को भी लाभ

हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त मध्यरात्रि तक रोडवेज की सामान्य और स्टैंडर्ड बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा की घोषणा की है। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है। हिसार रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने कहा, यह योजना हर साल लागू की जाती है। इस बार भी हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी महिला या बच्चा बस के इंतजार में न रहे।

ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टियां रद्द

रोडवेज ने इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। मित्तल ने बताया कि 20-25 बसें, जो वर्कशॉप में थीं, उनकी मरम्मत कर सड़कों पर उतारी जाएंगी। ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, और बस अड्डों पर पूछताछ केंद्रों व स्वच्छ टॉयलेट्स की व्यवस्था की जाएगी। यह सुविधा हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ के रूटों पर लागू होगी, लेकिन एसी बसों और अन्य राज्यों के रूटों पर यह छूट उपलब्ध नहीं होगी।

राजस्थान: 8.50 लाख महिलाओं को लाभ

राजस्थान सरकार ने भी रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में आयोजित 'आंगनवाड़ी बहनों का सम्मान' कार्यक्रम में 9 और 10 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की सामान्य और एक्सप्रेस बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की। यह सुविधा राज्य की सीमा के भीतर लागू होगी और करीब 8.50 लाख महिलाएं इससे लाभान्वित होंगी।

14 करोड़ का वित्तीय भार

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक पुष्करराज शर्मा ने बताया कि इस योजना का खर्च, जो लगभग 14 करोड़ रुपये होगा, राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक और पारिवारिक परंपराओं की जीवंत अभिव्यक्ति है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बहन अपने भाई से मिलने से वंचित न रहे। यह पहल पहली बार दो दिनों के लिए लागू की गई है, जो पिछले वर्षों की तुलना में एक नई पहल है।

उत्तर प्रदेश: तीन दिन मुफ्त यात्रा, योगी सरकार की पहल

उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के लिए सबसे उदार योजना की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 अगस्त सुबह 6 बजे से 10 अगस्त रात 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी और नगरीय बस सेवाओं में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा का ऐलान किया है। यह सुविधा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू होगी।

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को पर्याप्त बसें संचालित करने और ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पिछले साल 19.78 लाख महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया था, जिस पर 19.87 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस बार तीन दिन की सुविधा के साथ और अधिक महिलाओं के लाभान्वित होने की उम्मीद है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक (ऑपरेशन) अनिल कुमार ने कहा, "हमारी कोशिश है कि कोई भी बहन किराए की चिंता किए बिना अपने भाई से मिल सके।"

इंदौर: शहरी बसों में मुफ्त यात्रा

इंदौर में मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने रक्षाबंधन के दिन, 9 अगस्त को, शहर की सभी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की है। इस सुविधा के तहत महिलाएं चाहे 1 किमी की यात्रा करें या 3 किमी, उन्हें कोई किराया नहीं देना होगा। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को अपने भाइयों तक आसानी से पहुंचने में मदद करना है। मेयर ने कहा, "यह निर्णय रक्षाबंधन के उत्सव को और भी खास बनाएगा।"

हिमाचल प्रदेश: रक्षाबंधन और भैया दूज पर मुफ्त यात्रा

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने रक्षाबंधन (9 अगस्त) और भैया दूज (23 अक्टूबर) के लिए सामान्य बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा की घोषणा की है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि यह सुविधा सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपलब्ध होगी, और 30 लाख से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सकेंगी। सभी डिप्टी डिवीजनल और रीजनल मैनेजरों को इसकी तैयारी के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

इन योजनाओं का उद्देश्य न केवल रक्षाबंधन के पर्व को और अधिक समावेशी बनाना है, बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देना है। मुफ्त यात्रा की सुविधा से महिलाएं बिना आर्थिक बोझ के अपने परिवार से मिल सकेंगी, जिससे सामाजिक रिश्ते मजबूत होंगे। हालांकि, राजस्थान में 14 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश में पिछले वर्षों के आधार पर 20 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय भार सरकारों को वहन करना पड़ेगा। फिर भी, यह पहल महिलाओं के प्रति सरकारों की संवेदनशीलता को दर्शाती है।