भारत में आतंकी हमले की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पंजाब में पाकिस्तानी जासूस एजेंसी 'आईएसआई' से जुड़े हथियारों की खेप बरामद की गई है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से सीमा पार तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की है।
अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह ने इस मामले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हथियार की खेप आईएसआई प्रायोजित आतंकवादी समूह से जुड़े राणा नाम के एक व्यक्ति ने भेजी थी।
एसएसपी सिंह ने आगे बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से एक अभियान चलाया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक एके सीरीज की असॉल्ट राइफल, 90 जिन्दा कारतूस, दो मैगजीन, दो ग्लॉक पिस्तौल, चार ग्लॉक मैगजीन और 7।5 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों को कलेर गांव में रोका गया। वह एक कार में हथियार लेकर जा रहे थे। उन्होंने प्रारंभिक जांच में खुलासा किया कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी सहयोगी नव पंडोरी ने इस खेप का ऑर्डर दिया था।
उन्होंने आगे कहा कि हमें संदेह है कि राणा के बीकेआई (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) आतंकवादी तत्वों से संबंध हैं। राणा ने ड्रोन के जरिए उन तक यह खेप भेजी थी। इससे पहले शनिवार को अमृतसर पुलिस ने चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर 6 किलो हेरोइन बरामद की थी।
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमने चार बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 6।106 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। सरबजीत जोबन मुख्य सरगना के रूप में उभरा है। वह लंबे समय से विभिन्न स्थानों की पहचान करके भारतीय सीमा में खेप पहुंचा रहा था।
Updated on:
28 Jul 2025 12:12 pm
Published on:
28 Jul 2025 12:07 pm