4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पीएम मोदी ने जारी की PM Kisan योजना की 20वीं किस्त, पैसे आए कि नहीं ऐसे करें चेक

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम मोदी ने योजना के अंतर्गत 20,500 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की है। योजना का लाभ 9 करोड़ से अधिक किसानों को मिला है।

PM Kisan 20th Installment
पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (फोटो-पत्रिका)

PM Kisan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने यूपी के वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। 9.26 करोड़ किसानों (Farmers) के खाते में 2000-2000 रुपए भेजे हैं। पीएम मोदी ने योजना के अंतर्गत 20,500 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की है।

वहीं, किसान सम्मान निधी की बीसवीं किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में आएगी। जिन्होंने अपनी ई-KYC पूरी कर ली है। साथ ही, जिनका भूमि अधिकार सत्यापन हो चुका है। जिन किसानों ने यह दोनों जरूरी कार्य पूरे नहीं किए हैं। उनकी किस्त अटक सकती है।

किसानों को शिवराज ने दिया संदेश

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रिय किसान भाइयों और बहनों, हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर योजना, हर निर्णय किसान हित में है और रहेगा। 2 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करने जा रहे हैं। यह सिर्फ एक राशि नहीं, बल्कि आपके परिश्रम, त्याग और संकल्प को देश द्वारा दिया गया सम्मान और आदर है। देशभर से किसान साथी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अपने संदेश भेज रहे हैं। मैं

किस्त आ गई, कैसे करें चेक

सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर लाभार्थी स्थिति सेक्शन पर क्लिक करें। फिर नए पेज पर अपना आधार नंबर, खाता संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करें। अब जानकारी भरने के बाद GET डेटा पर क्लिक करें। इसके बाद आपको लाभार्थी स्थिति देख सकते हैं। इसके साथ ही, यहां आप यह भी जान सकते हैं कि आपकी पिछली किस्त कब आई थी। बीसवीं किस्त का भुगतान किया गया है कि नहीं।

किसान सम्मान योजना देश की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट योजना है। केंद्र सरकार देश के गरीब किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता हर साल 3 बराबर किस्तों के रूप में भेजी जाती है।