3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘वो मेरी नहीं तो किसी की नहीं…’ प्यार में पागल शख्स ने भाई बहन को जिंदा जलाया

Double Murder Case: बिहार के पटना में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेम-प्रसंग में नाकाम होने पर अपनी प्रेमिका और उसके भाई को जिंदा जला दिया।

पटना

Devika Chatraj

Aug 03, 2025

प्यार में पागल शख्स ने भाई बहन को जिंदा जलाया (File Photo)

Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेम-प्रसंग में नाकाम होने पर अपनी प्रेमिका और उसके भाई को जिंदा जला दिया। इस जघन्य वारदात ने प्रेम के नाम पर सनक की भयावह तस्वीर पेश की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की थी।

क्या है पूरा मामला?

पटना के जानीपुर में 2 अगस्त 2025 को हुई इस घटना में आरोपी शुभम ने प्रेमिका अंजलि और उसके भाई अंश की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, शुभम का अंजलि के साथ प्रेम-प्रसंग था, लेकिन अंजलि के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। इससे नाराज शुभम ने "वो मेरी नहीं, तो किसी की नहीं" की सनक में आकर इस वारदात को अंजाम दिया।

भाई बहन घर पर थे अकेले

पुलिस जांच में पता चला कि शुभम ने पहले एक दुकान से मिट्टी का तेल खरीदा। इसके बाद वह अंजलि के घर पहुंचा, जहां उस समय अंजलि और उसका भाई अंश अकेले थे। शुभम ने पहले अंश की ईंट से कुचलकर हत्या की और फिर अंजलि का गला दबाकर उसे मार डाला। इसके बाद उसने दोनों के शवों पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी, ताकि हत्या को हादसे का रूप दिया जा सके।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस ने शुभम को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि शुभम को अंजलि के घर की पूरी जानकारी थी, और उसने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया जब घर में कोई और मौजूद नहीं था।