4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फ्लाइट में थप्पड़ पड़ने के बाद गायब हुआ यात्री, परिवार ने किया दावा

इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री को पैनिक अटैक आने पर दूसरे यात्री ने थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद अब थप्पड़ खाने वाले व्यक्ति के परिवार ने दावा किया है कि वह अभी तक घर नहीं पहुंचा है और उसका फोन भी स्विचऑफ है।

भारत

Himadri Joshi

Aug 02, 2025

फ्लाइट में शख्स ने यात्री को मारा थप्पड़
इंडिगो फ्लाइट में शख्स ने यात्री को मारा थप्पड़ (फोटो-X वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट में हाल ही एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी। इस फ्लाइट के कोलकाता लैंड करने के बाद अचाक इसमें सवार एक यात्री को पैनिक अटैक आ गया था। फ्लाइट में मौजूद एयरहोस्टेस उस व्यक्ति को शांत कराने की कोशिश कर रही थी लेकिन तभी अचानक एक अन्य यात्री ने पैनिक अटैक से गुजर रहे उस यात्री को थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद अब थप्पड़ खाने वाले यात्री के परिवार ने दावा किया है कि उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है और वह अचानक गायब हो गया है।

असम के कछार जिले का रहने वाला था शख्स

थप्पड़ खाने वाले शख्स की पहचान हुसैन अहमद मजूमदार (32) के रूप में की गई है। वह असम के कछार जिले के रहने वाले है और वह गुरुवार को फ्लाइट संख्या 6E-2387 से मुंबई से कोलकाता होते हुए सिलचर जा रहा था। सफर के दौरान हुसैन को अचानक पैनिक अटैक आ गया। यह एक अचानक महसूस होने वाला डर का दौरा होता है, जिसके चलते पीड़ित को मानसिक और शारीरिक परेशानी होने लगती है।

अभी तक सिलचर नहीं पहुंचा हुसैन

हुसैन को अचानक दौरा आने पर दो एयरहोस्टेस उसे सीट से दूसरी जगह ले जा रही थी, तभी अचानक एक अन्य यात्री ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद एयहोस्टेस ने तुरंत उस व्यक्ति को ऐसा नहीं करने की सलाह दि और अन्य यात्रियों ने भी उसकी आलोचना की। वहीं हुसैन इस घटना के बाज काफी परेशान हो गया और जोर जोर से रोने लगा। फ्लाइट के कोलकाता पहुंचने पर थप्पड़ मारने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया गया। थप्पड़ मारने का यह पूरा घटनाक्रम फ्लाइट में सवार एक यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया था जिसके वायरल होने के बाद हुसैन के परिवार वालों ने उसकी पहचान की और दावा किया कि वह अभी तक सिलचर नहीं पहुंचा है।

हुसैन का फोन भी स्विचऑफ है

हुसैन के परिवार ने बताया कि न तो वह अभी तक घर पहुंचा है और न ही उसने परिवार को अपनी कोई सूचना दी है। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, हुसैन का फोन भी स्विचऑफ आ रहा है। हुसैन मुंबई के एक होटल में काम करता है और कई बार इसी रूट से होते हुए अपने घर आता है। परिवार के कई लोग इस बार भी उसे लेने सिलचर एयरपोर्ट पहुंचे थे लेकिन वह वहां नहीं मिला। एयरपोर्ट जाने तक परिवार को इस घटना की जानकारी नहीं थी, बाद में जब उन्होंने वीडियो देखकर हुसैन की पहचान की और तुरंत उसे फोन लगाया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा है।

परिवार ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट

हुसैन के पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार ने बताया कि, एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ-साथ इंडिगो एयरलाइन के पास भी हुसैन की कोई जानकारी नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ के अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी। साथ ही स्थानीय उधारबोंड पुलिस स्टेशन में हुसैन की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। इंडिगो एयरलाइंस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी है कि थप्पड़ मारने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया गया है, लेकिन उनके बयान में भी हुसैन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।