4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Operation ShivShakti: भारतीय सेना ने 2 आतंकियों को किया ढेर, दो दिन पहले ही ‘ऑपरेशन महादेव’ में मार गिराए थे 3 आतंकी

Operation ShivShakti On LoC: भारतीय सेना को एक बार फिर पाकिस्तानी आतंकियों का खात्मा करने में कामयाबी मिली है। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन शिवशक्ति' चलाते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है।

भारत

Tanay Mishra

Jul 30, 2025

Operation ShivShakti
Operation ShivShakti (Photo - Patrika Network)

भारतीय सेना (Indian Army) ने आज, बुधवार, 30 जुलाई को पाकिस्तानी आतंकियों की एक और नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बॉर्डर के रास्ते घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकियों को भारतीय सेना ने ढेर कर दिया है। भारतीय सेना ने इस मिलिट्री ऑपरेशन को 'ऑपरेशन शिवशक्ति' (Operation ShivShakti) नाम दिया है।

कामयाब रहा 'ऑपरेशन शिवशक्ति'

भारतीय सेना की 'व्हाइट नाइट कॉर्प्स' (White Knight Corps) ने सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन शिवशक्ति' की कामयाबी की जानकारी दी। भारतीय सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एलओसी के रास्ते घुसपैठ कर रहे दोनों आतंकियों को मार गिराया और उनके उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने आतंकियों के पास से तीन हथियार बरामद किए गए हैं। खुफिया यूनिट्स और जेकेपी से मिली समन्वित खुफिया जानकारी के आधार पर यह मिलिट्री ऑपरेशन कामयाब रहा।


दो दिन पहले कामयाब रहा था 'ऑपरेशन महादेव'

भारतीय सेना ने दो दिन पहले ही 'ऑपरेशन महादेव' (Operation Mahadev) को अंजाम दिया था, जो पूरी तरह से कामयाब रहा था। जम्मू-कश्मीर के लिडवास इलाके में चलाए गए इस मिलिट्री ऑपरेशन में भारतीय सेना ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया था। इन तीनों आतंकियों में से एक पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था, जिसका नाम सुलेमान शाह (उर्फ हाशिम मूसा, उर्फ फैज़ल जाट) था। अन्य दो मारे गए आतंकियों के नाम हमज़ा अफगानी और जिब्रान थे। इन आतंकियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए थे।