4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Odisha News: सरकारी स्कूल में 5 छात्राओं के साथ गंदी हरकत, टीचर पर एक्शन से मचा हड़कंप!

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर पांच छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल के प्रधानाध्यापक की शिकायत पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। फोटो- पत्रिका

ओडिशा के सरकारी स्कूल में पांच छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस मामले में टीचर पर कड़ा एक्शन हुआ है। केंद्रपाड़ा जिले में हाई स्कूल के अंदर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में हेडमास्टर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना हाल ही में तटीय जिले के तलचुआ मरीन पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूल में घटी। रविवार को पुलिस ने मास्टर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने शनिवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई और ओडिशा निवासी आरोपी शिक्षक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। केंद्रपाड़ा की एक अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

दो सगे भाइयों ने किया दुष्कर्म

बता दें कि ओडिशा में पिछले एक महीने के भीतर दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं। हाल ही में ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था।

बताया गया कि दो सगे भाई पिछले एक साल से लड़की को हवस का शिकार बना रहे थे। पीड़िता जब सात माह की गर्भवती हुई तो आरोपियों से उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले को स्थानीय पंचायत के एक पदाधिकारी के सामने उठाया, तो उन्हें पैसे देकर मामले को दबाने की पेशकश की गई।

साथ ही, पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। इस मामले में एक नेता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।