ABVP Member Arrested: ओडिशा के बालासोर जिले में एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा की आत्मदाह के मामले में पुलिस ने दो छात्रों, शुभ्रा संबित नायक और ज्योति प्रकाश बिस्वाल, को गिरफ्तार किया है। यह घटना फकीर मोहन स्वायत्तशासी महाविद्यालय में हुई, जहां छात्रा ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और शैक्षणिक रिकॉर्ड खराब करने की धमकी के बाद 1 जुलाई को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी। भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में 14 जुलाई 2025 को उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और साजिश रचने का आरोप लगाया है। ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने जांच के बाद दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। छात्रा ने कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति में विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने कथित तौर पर उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव डाला। इसके बाद समीर कुमार साहू और कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष को भी निलंबित कर गिरफ्तार किया गया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतका के परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है, जिसमें अन्य संभावित दोषियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
Published on:
04 Aug 2025 10:11 am